दो मंजिला मकान गिरने से हुई दो महिलाओं की मौत

Font Size

 वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने चार लाख की सहायता राशी दी

 

यूनुस अलवी

 
मेवात:मेवात के दिहाना गांव मे करीब दो महिने पहले दो मंजिला मकान टूट गिर जाने और दो महिलओं की मौत के बाद पूरा परिवार आसमान के नीचे आ जाने पर हरियाणा वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहीख खान ने मृतक परिवार को चार लाख रूपये की रविवार को सहायता राशी का चैक दिया है। यह चैक चेयरमैन ने हरियाणा वक्फ बोर्ड की ओर से पीडित सत्तार को सौंपा है। सहायता राशी दिये जाने पर पीडित परिवार ने हरियाणा सरकार और विधायक का धन्यवाद किया है।
 
   विधायक एंव हरियाणा वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहीश खान ने बताया कि नूंह जिला के गांव दिहाना में करीब दो महिने पहले सत्तार नाम के आदमी का एक मकान अचानक गिर गया था जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी और एक लडकी जो मकान में दब गई थी उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पीडित परिवार पूरी तरह आसमान के नीचे आ गया थाा। उन्होने बताया कि वक्फ बोर्ड की ओर से चार लाख रुपए की परिजनों को आर्थिक मदद की है जिससे पीडित परिवार को इस इस मुकिल की घडी में कुछ राहत मिल सके। उन्होने कहा कि आगे भी पीडित परिवार को जरूरत पडी तो मदद की जाऐगी।

You cannot copy content of this page