गुरुग्राम, 13 अगस्त। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 14 व 15 अगस्त को गुरुग्राम में हजारों करोड़ रूपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री गुरुग्राम में अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को आमजन को समर्पित करेंगे और कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। गुरुग्राम, 13 अगस्त। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 14 व 15 अगस्त को गुरुग्राम में हजारों करोड़ रूपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री गुरुग्राम में अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को आमजन को समर्पित करेंगे और कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 14 अगस्त को दोपहर बाद 2 बजे मानेसर स्थित इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ कारपोरेट अफेयर्स में इंडिया टुडे मैगजीन के डिप्टी एडीटर उदय महारकर द्वारा लिखी गई ‘मार्चिंग विद ए बिलीयन, एनेलाईजिंग नरेंद्र मोदीज गर्वनमेंट एट मिड टर्म’ शीर्षक पुस्तक का विमोचन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर बाद 3:30 बजे स्थानीय सैक्टर-51 स्थित आर्टिमिस अस्पताल में आयोजित ‘रेडियो सर्जरी-सर्जरी विद साईबर नाईफ’ कार्यक्रम में भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री सांय 4:00 बजे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ गुरुग्राम-सोहना रोड़ पर वाटिका चौंक पर कई परियोजनाओं का लोकार्पण तथा लगभग 1897 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले बादशाहपुर ऐलिवेटिड हाईवे का नींव का पत्थर रखेंगे। लोकार्पण होने वाली परियोजनाओं में गुरुग्राम महरौली रोड़ पर नवनिर्मित महाराणा प्रताप चौंक फ्लाईओवर तथा मैडिसिटी से दिल्ली की ओर जाने वाले अंडरपास शामिल हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री सांय 6:30 बजे स्थानीय ताऊ देवीलाल स्टेडियम में गुरुग्राम व फरीदाबाद के लिए ठोस कचरा प्रबंधन प्रोजैक्ट के एमओयू कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, जिसके बाद वहीं पर संवाददाताओं को भी संबोधित करेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री न्यू कॉलोनी के पास सरकूलर रोड़ पर देव समाज स्कूल के निकट आयोजित किए जा रहे एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी प्रकार, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रात:9 बजे ताऊदेवी लाल स्टेडियम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ख्वज फहराएंगे और भव्य परेड की सलामी लेंगे। इस समारोह के समापन उपरांत मुख्यमंत्री स्टेडियम म्परिसर में ही राजकीय महाविद्यालय रिठौज, राजकीय महिला डिग्री महाविद्यालय सैक्टर-52, वजीराबाद स्टेडियम की आधारशिला सहित सैक्टर-51 में बने राव तुलाराम राजकीय मॉडल कॉमर्स एंड साईंस कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 12 बजे सैक्टर-18 स्थित हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान में एचसीएस अधिकारियों को संबोधित करेंगे।