Font Size
पुन्हाना कस्बा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल का मामला
इंचार्ज धर्मबीर का तबादला होने के विरोध में स्कूली छात्रा आंदोलित
यूनुस अलवी
मेवात : पुन्हाना कस्बा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के इंचार्ज धर्मबीर का तबादला होने के विरोध में स्कूली छात्राओं ने सोमवार को स्कूल के मैन गेट पर ताला जड़ दिया। उसके बाद स्कूली छात्राऐं गेट के बहार धरने पर बैठ गई। स्कूल की छात्राओं ने विरोध जताते हुऐ सरकार व शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मामले को बिगडता देख डीएसपी ओम प्रकाश व खंड शिक्षा अधिकारी अबुल हुसैन मौके पर पहुंचे और उन्होंने छात्राओं को समझा-बुझाकर कक्षा में बिठाया।
आप को बता दें कि सरकार के आदेशानुसार जिले में शिक्षकों के तबादले किए थे। पुन्हाना के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के मुख्याध्यापक का कार्यभार संभाल रहे धर्मबीर का तबादला बिछौर कर दिया था। इससे नाराजगी जाहिर करते हुए स्कूल की छात्राओं ने स्कूल पर ताला जड दिया। छात्राओं ने बताया कि अध्यापक धर्मबीर ने स्कूल में बेहतर प्रयास करते हुए यहां पर लडकियों की शिक्षा के स्तर को काफी उठाया था। इसके साथ ही स्कूल के वातावरण में भी काफी सुधार किया था। इसके अलावा तबादलों के बाद स्कूल में उर्दू, कामर्स सहित कई विषयों के प्राध्यापक नहीं रहे। छात्राओं ने उर्दू व कामर्स के शिक्षक की व्यवस्था की मांग की। वहीं तबादला होकर आए संदीप कुमार ने स्कूल का कार्यभार संभाल लिया है।
अबुल हुसैन, खंड शिक्षा अधिकारी पुन्हाना का कहना है कि स्कूल में शिक्षकों की कमी को काफी हद तक पूरा कर दिया गया है। छात्राओं की मांग पर धर्मबीर के तबादले को रोकने लिए उच्चाधिकारियों को सिफारिश की जाएगी। उर्दू औा कॉमर्स के प्राध्यापकों की कमी दूसरे स्कूलों से पूरी कर दी गई है।