आप पार्टी की जींद ललकार रैली में सूर्य देव यादव के नेतृत्व में गुडगाँव के सैकड़ों किसान हुए शामिल

Font Size

प्रदेश सरकार से की स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की पुरजोर मांग 

आप नेताओं ने भाजपा सरकार पर  हरियाणा के किसानों को धोखा देने का आरोप लगाया 

किसानों को उनकी फसल का बाजार में उचित मूल्य नहीं मिलता

 
गुरुग्राम: आम आदमी पार्टी जिला गुरुग्राम से जिला अध्यक्ष सूर्य देव यादव के नेतृत्व में सैकडों कार्यकर्ता, अपने-अपने गाँवों के सैकडों किसानों के साथ  जींद में आयोजित किसान न्याय ललकार सम्मेलन में पहुंचे . इस सम्मलेन का आयोजन आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिन्द की ओर से हरियाणा में बीजेपी सरकार के खिलाफ किया गया था .
 
इस सम्मेलन में दिल्ली से विधायक मोहिन्दर गोयल  विधायक सुरेंद्र कमान्डो, व अन्य कैई विधायक गणों ने उपस्थित होकर बताया कि आम आदमी पार्टी किसानों के हक के लिए उनकी आवाज उठाने को कृतसंकल्प है। आप पार्टी किसानों के कर्ज माफ़ी एवं स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट जिसे हरियाणा में बीजेपी की सरकार ने अपना चुनावी मुद्दा बनाकर किसानों से वोट माँगा था अब अपने इस मुद्दे से मुकर गई है.  उन्होंने कहा कि इस सरकार ने हरियाणा के किसानों को धोखा दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार केवल हरियाणा में ही नहीं बल्कि अन्य सभी राज्यों में भी अपने चुनावी मुद्दों से मुकर कर किसानों को धोखा देती रही है।
 
उन्होंने कहा कि इस सरकार ने किसानों से किये गये एक भी वादे को पूरा नहीं किया है। किसानों को उनकी फसल का बाजार में उचित मूल्य नहीं मिलता है जिससे किसान कर्ज के बोझ से दबा जा रहा है और तनावग्रस्त होने के चलते वे आत्महत्या करने को मजबूर हो रहें हैं। देश भर में आज किसानो की यह दुर्दशा हो चुकी है कि हर 40 मिनट में एक किसान आत्महत्या कर लेता है। सरकारी आकड़ों के  मुताबिक अब तक गत वर्षो में 3 लाख किसान आत्महत्या कर चुके हैं। इस बीजेपी सरकार ने सत्ता में आने से पहले कहा था कि किसानों को लागत मूल्य पर 50 प्रतिशत मुनाफा दिया जायेगा मगर अब किसानों को उनकी फसल पर मुूनाफा देना तो दूर उल्टे इसके स्थान पर बीमा पालिसी का बोझ भी बेचारे किसानों पर ही डाल दिया है। इस बीमा कम्पनी के चलते किसानों पर कर्ज का बोझ बढ़ा है लेकिन फायदा कोई नही मिला है।
 
 
उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा  अपना अस्तित्व बचाने के लिए किसान सम्मेलन करते फिर रहे है। लेकिन भूल गये है कि जब लगातार 10 साल प्रदेश में उनकी सरकार थी तब उन्हें स्वामीनाथन रिपोट लागू करने की कभी याद तक नहीं आयी .  अब, जब उनकी सरकार नहीं है तो स्वामीनाथन रिपोट लागू करने की बडी बडी बात बोल रहे है। इनेलो तो बीजेपी की हाँ में हाँ मिलाने वाली भाजपा की बी टीम है . इसलिए उन्हें तो किसानों से कुछ लेना देना है ही नहीं। किसानों की आत्महत्या तब तक नहीं रुकेगी जब तक इन्हें इनकी फसल की पूरी कीमत नहीं मिलती।
 
आप कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि भाजपा अपना चुनावी वायदा पूरा करे और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार किसानों को उनकी फसल के लागत मूल्य से डेढ़ गुना कीमत दे ताकि किसान की जिंदगी भी खुशहाल बन सके। अगर भाजपा अपनी सरकार बनते ही स्वामिनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू कर देती तो किसान इतना कर्जवान नही बनता। हम सरकार से मांग करते है कि सरकार किसान भाईयों के कर्जे माफ़ करे.  बीज भंडारण व मंडियों में उपज की खरीद के लिऐ बड़े पैमाने पर व्यस्था करे ताकि न तो अनाज खराब हो और न ही किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए कोसों दूर जाना पड़े।
 
 
इस मौके पर दिल्ली से आए विधायकों ने बताया की केवल आम आदमी पार्टी ही किसानों की सच्ची हमदर्द है और इसलिए कभी चुप बैठने वाली नहीं है। किसान भाईयों की फसल खराब होने पर आज तक का सबसे अधिक 20 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा केवल आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने ही दिया है बाकी किसी ने नहीं दिया है। दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में इतना अधिक सुधार हुआ है की आज भारी संख्या में दिल्ली वासी अपने बच्चों का प्राइवेट स्कूलों में से नाम कटवाकर सरकारी स्कूलों में एडमिशन दिलवा रहें है व दिल्ली में सभी प्रकार की दवाइयां सभी प्रकार की जांचें व सभी प्रकार के बड़े से बड़े ऑपरेशन भी दिल्ली के सभी नागरिकों के लिए फ्री में किए जाते हैं।
 
उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में ऑपरेशन के लिए 30 दिन से लंबी तारीख मिलती है तो दिल्ली सरकार ने अपने सभी नागरिकों को यह अधिकार दिया हुआ है कि वो अपना इलाज ऑपरेशन दिल्ली के किसी भी बड़े से बड़े अस्पताल में करा ले और उसका सारा खर्चा दिल्ली सरकार देती है। मरीज चाहे कितना भी अमीर हो या गरीब पर मरीज को 1 रूपये भी नहीं देना होता। इस किसान ललकार सम्मेलन में सभी वक्ताओं ने आज हरियाणा सरकार को ललकारा है कि हरियाणा में भी दिल्ली की तर्ज पर किसानों, मरीजों व विद्यार्थियों के लिए कार्य हो वरना वो दिन दूर नहीं जब हरियाणा प्रदेश वासी इस अपने वादों से मुकरने वाली सरकार को उखाड़ देगें।
 
 
इस मौके पर जिला गुरूग्राम से कुलदीप कादियान (स्टेट औबजर्वर), सुधीर यादव, स्टेट हेड (आरटीआई), जिला अध्यक्ष सूर्य देव नखरौला, आर एस राठी प्रदेश प्रवक्ता, डॉक्टर शालिनी यादव, जगवीर कादियान (स्टेट औबजर्वर), मनजीत जैलदार (लोकसभा अध्यक्ष), मंजू साँकला (महिला अध्यक्ष), सुरेन्द्र शेरपुर महासचिव, अशोक वर्मा खेडकी औटा यूनियन अध्यक्ष, मनोज चौहान, गांव नखरौला से लक्ष्मन पंच, इन्दराज पंच, सतबीर व अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता अपने सैकड़ों किसान साथियों के साथ पहुंचे।
 
 

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page