22 जिलों में होगी सहायक शिक्षा अधिकारी (खेल) की नियुक्ति

Font Size
चंडीगढ़, 24 जुलाई :  हरियाणा के स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में खेल का वातारण सुधारने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए टेलेंटिड सहायक शिक्षा अधिकारियों (खेल) का नए सिरे से चयन करने का निर्णय लिया है। राज्य के सभी 22 जिलों में सहायक शिक्षा अधिकारी (खेल) के पद पर नियुक्ति (जो पहले से ही सरकारी सेवा में हैं) देने के लिए 2 अगस्त 2017 तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनके चयन में शैक्षणिक योग्यता के अलावा इनकी खुद की खेल उपलब्धियां भी खास मायने रखेंगी। 
 
इस बारे में जानकारी देते हुए माध्यमिक स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासनिक)  विरेंद्र सिंह सहरावत ने बताया कि जो सहायक शिक्षा अधिकारी (खेल)पहले से लगे हुए हैं,वे भी अपना आवेदन भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले काफी समय से सहायक शिक्षा अधिकारी (खेल) की नियुक्ति को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया जा रहा था, क्योंकि खेल गतिविधियों को उच्च स्तर तक ले जाने के लिए इस पद की भी विशेष भूमिका मानी जाती है। 
 
श्री सहरावत ने बताया कि खंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक सरकारी प्राइमरी ,उच्च तथा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों की खेल गतिविधियां सहायक शिक्षा अधिकारी (खेल) की देखरेख में होती हैं। इसके अलावा ,जब कोई राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता किसी जिला में होती हैं तो संबंधित सहायक शिक्षा अधिकारी (खेल) ही आयोजित करता है ,यही नहीं वहीं राष्ट्रीय स्तर तक वह स्कूल की टीम से जुड़ा रहता है। योगा दिवस,गणतंत्र दिवस व स्वतंत्रता दिवस जैसे विशेष अवसरों पर अतिरिक्त सह पाठयचर्या गतिविधियों का आयोजन का जिम्मा भी सहायक शिक्षा अधिकारी (खेल) का ही होता है। 
 
उन्होंने बताया कि उक्त गतिविधियों को देखते हुए यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि सहायक शिक्षा अधिकारी (खेल) में प्रबंधकीय व प्रशासनिक क्षमता भी होनी चाहिए। इसके साथ-साथ नेतृत्व गुण,खेलों की संपूर्ण रूप से जानकारी होना भी आवश्यक है। कहने का अभिप्राय है कि उक्त सभी योग्यताओं के अलावा खेल से संबद्ध अध्यापक जो शैक्षणिक योग्यता भी अच्छी रखते हों, सहायक शिक्षा अधिकारी (खेल) की अपनी जिम्मेदारियों को विस्तृत एवं संवेदनशील ढंग़ से निभा सकते हैं। 
माध्यमिक स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासनिक) ने बताया कि विभाग ने स्कूलों में खेलों के स्तर को और अधिक उच्च स्तर पर ले जाने के लिए प्रत्येक जिला में टेलेंटिड सहायक शिक्षा अधिकारी (खेल) का नए सिरे से चयन करने का निर्णय लिया है। यह चयन वर्तमान समय में सरकारी नौकरी पर लगे पी.जी.टी फिजिकल एजूकेशन के अध्यापकों में से ही कुछ मानदंडों के आधार पर किया जाएगा ,मानदंडों के अनुसार अगर पी.जी.टी फिजिकल एजूकेशन टीचर उपलब्ध नहीं होते हैं तो डी.पी.ई में से चयन किया जा सकता है। 
 
उन्होंने सहायक शिक्षा अधिकारी (खेल) के लिए योग्यताओं के बारे में बताया कि इसके लिए वैसे तो पी.जी.टी फिजिकल एजूकेशन टीचरों में से सबसे वरिष्ठ होना चाहिए , इसके बावजूद फिजिकज एजूकेशन में पीएचडी, यूजीसी(नेट)/एमफिल,एनआईएस में डिप्लोमा तथा कोई न कोई राष्ट्रीय स्तर की खेल उपलब्धि होनी चाहिए। अगर कोई भी पी.जी.टी फिजिकल एजूकेशन टीचर मानदंडों पर खरा नहीं उतरते हैं तो डी.पी.ई में से चयन किया जा सकता है। डी.पी.ई के लिए भी उक्त मानदंड ही तय किए गए हैं।
 
श्री सहरावत के अनुसार विभाग द्वारा निर्धारित उक्त मानदंड आवदेनों की सक्रिनिंग के लिए बनाए गए हैं जबकि छंटनी किए गए आवेदकों का साक्षात्कार लेने के बाद ही अंतिम चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिजिकल एजूकेशन से जुड़े इच्छुक अध्यापकों से 2 अगस्त 2017 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग को पूरी उम्मीद है कि नए मानदंडों से चयनित सहायक शिक्षा अधिकारी (खेल) हरियाणा में खेलों को स्कूली स्तर पर ही और अधिक उच्च सोपानों तक ले जाने में सहायक सिद्ध होंगे।

You cannot copy content of this page