Font Size
अब एक वर्ष की फीस 40000 रु.
चंडीगढ़, 19 जून : हरियाणा सरकार ने राज्य में शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए अपने सभी चारों राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों का फीस ढांचा निर्धारित कर दिया है।
तकनीकी शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि चौधरी देवी लाल राज्य इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, पन्नीवाला मोटा, सिरसा; चौधरी रणबीर सिंह राज्य इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान,सिलानी केशो,झज्जर; राव बीरेन्द्र सिंह राज्य इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, जैनाबाद, रेवाड़ी और राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज नीलोखेड़ी, करनाल में विभिन्न कोर्सों के लिए 40,000 रुपये प्रति वर्ष प्रति विद्यार्थी फीस निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2017-18 के लिए निर्धारित किए गए इंजीनियरिंग फीस ढांचे के अनुसार विद्यार्थियों को 30,000 रुपये वार्षिक ट्यूशन फीस एवं 3,000 रुपये स्टूडेंट फंड के अलावा 500-500 रुपये सेमिनार या कांफ्रेस, विद्यार्थी सहायता कोष तथा जमानत राशि के लिए, 2500 रुपये प्रयोगशाला विकास, इंटरनेट, प्लेसमैंट, काउंसलिंग एवं प्रशिक्षण के लिए, 1000 रुपये (विश्वविद्यालय अनुसार) परीक्षा फीस के लिए और 2,000 रुपये खेल या युवा कल्याण पत्रिका, मेडिकल या एनएसएस के लिए अदा करने होंगे।