Font Size
चंडीगढ़, 19 जून : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हैफड में क्षेत्र निरीक्षक (स्टोर) के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों हेतु लिखित परीक्षा (ऑनलाइन कम्प्यूटर आधारित परीक्षा) की तैयारी के लिए ऑनलाइन मोक टेस्ट लिंक शुरू किया है।
आयोग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोक टेस्ट की सुविधा मोक टेस्ट लिंक https://g21.digialm.com:443//olineAssessment/index.html?1643@@M1 पर उपलब्ध करवाई गई है।
उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को परामर्श दिया गया है कि वे ऑनलाइन मोक टेस्ट के लिए अभ्यास करें और ऑनलाइन मोक टेस्ट के दौरान निर्देशों एवं चिह्नïों को ध्यानपूर्वक पढें। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार किसी भी ईमेल आईडी का इस्तेमाल करके बिना किसी पाबंदी के कितनी बार भी ऑनलाइन मोक टेस्ट का अभ्यास कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मोक टेस्ट 90 मिनट का होगा। सर्वर पर क्लॉक सैट होगी और स्क्रीन के दाईं ओर काऊंटडाऊन टाइमर होगा जो परीक्षा पूरी करने के लिए शेष उपलब्ध समय दर्शाएगा। टाइमर के शून्य पर पहुंचने पर परीक्षा स्वत: समाप्त हो जाएगी और उम्मीदवार को परीक्षा समाप्त या प्रेषित करने की आवश्यकता नहीं होगी।