चंडीगढ़, 30 मई : पुलिस सेवाओं में और सुधार लाने व इन्हें और अधिक जनमैत्री बनाने के दृष्टिगत हरियाणा सरकार ने प्रारंभिक तौर पर आगामी 6 महीनों में जिला रोहतक और करनाल में पायलट आधार पर ‘पुलिस मित्र कक्ष’ स्थापित करने का निर्णय लिया है। इसकी सफलता के उपरांत परियोजना को प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस मुख्यालयों पर क्रियान्वित किया जाएगा। इस पर लगभग 50 करोड़ रुपये का अनुमानित खर्च होगा।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में यहां आयोजित पुलिस विभाग की एक बैठक में यह जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि पुलिस मित्र कक्ष 24 घंटे खुले रहेंगे और लोगों को उनकी शिकायतें दर्ज करवाने में सहायता प्रदान करेंगे। इस परियोजना के क्रियान्वयन के लिए सामुदायिक संपर्क समूहों का गठन किया जाएगा। प्रदेश के 300 से अधिक पुलिस थानों में पुलिस मित्र बैठक में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्रीराम निवास, पुलिस महानिदेशक श्री बी एस संधू, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मोहम्मद अकील, पुलिस महानिरक्षक सीआईडी श्री अनिल राव, गृह विभाग के सचिव श्री नितिन कुमार यादव, वित्त विभाग के सचिव श्री सुनील शरण और राज्य सरकार के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
क्रमांक- 2017
24 घंटे खुले रहेंगे ‘पुलिस मित्र कक्ष’ : 50 करोड़ खर्च
Font Size