गये थे छात्राओं को मुबारकबाद देने, उल्टा एचएससीसी सदस्य को उनके सवालों के बौछारों का सामना करना पडा

Font Size

बारहवीं का बेहतरीन रिजल्ट आने पर एचएससीसी सदस्य सुरेंद्र सिंह मुबारकबाद देने पिनगवां गर्ल स्कूल पहुंचे

 
 

यूनुस अलवी

मेवात:हरियाण स्टाफ सलेक्शन कमीशन के सदस्य एंव मेवात के गांव उजीना निवासी मास्टर सुरेंद्र सिंह शनिवार को कस्बा पिनगवां स्थित वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय(कन्या) पहुंचे। इस मौके पर स्कूल की छात्राओं द्वारा 12वीं की परीक्षा परीणाम में सात मेरिट और 22 फस्ट डिविजन हासिंल कर शत प्रतिशत किये गये बहतरीन प्रदर्शन की मुबारकबाद देने पहुंचे। एचएससीसी सदस्य गये तो छात्राओं को मुबारकबाद देने लेकिन उनको स्कूल की छात्राओं के सवालों के बौछारों का सामना करना पडा।
 
   बाहवीं कक्षा की छात्रा कोमल, नजमा और दसवीं की छात्रा मुस्कान ने एचएससीसी सुरेंद्र सिंह के सामने कहा कि भाजपा सरकार बेटी बचाओ और बेटी पढओ का नारा देती है लेकिन उनकी सरकार प्रयाप्त मात्रा में अध्यापक भी मुहईया नहीं करा पा रही है। अध्यापक और लेक्चरारों की भारी कमी के चलते उनकी पढाई प्रभावित होती है। उनका कहना है कि स्कूल में मैथ, सार्इंस, राजनेतिक शास्त्र, हिंदी, संस्कृत आदि के अध्यापके के पद काफी समय से खाली पडे हैं। छात्राओं का कहना है कि उनका स्कूल करीब 90 साल पहले जिस भवन में प्राईमरी से शुरू हुआ था आज उसी में बारहवीं तक का स्कूल चल रहा है। स्कूल में करीब 600 लडकियां पढने आती हैं। स्कूल में मात्र तीन ही कमरे में हैं ऐसे में उनको गर्मी के मौसम में बेठने तक की जगह नहीं हैं। 
 
   इस मौके पर स्कूल के वरिष्ट अध्यापक अबदुल वहाब ने एचएससीसी सदस्य को बताया कि गर्ल स्कूल में कमरे ना के बराबर हैं। बरसात और गर्मी के मौसम में कई बार छात्राओं कि छुटटी करनी पडती है। स्कूल की बहु मंजिला इमारत बनाने के लिये एसएमसी और पंचायत ने डीसी और सरकार को प्रस्ताव भेजा हुआ है। उसे जल्द से जल्द बनवाया जाऐ जिससे छात्राओं को कोई पेरशानी ना हो और अध्यापक भी मुहईया कराऐ जाऐं।
 
  हरियाण स्टाफ सलेक्शन कमीशन के सदस्य मास्टर सुरेंद्र सिंह सुरेंद्र सिंह ने छात्राओं से कहा कि वह भी एक अध्यापक रहे हैं। वह आप की समस्या को भली भांति जानते हैं। उन्होने कहा कि जल्द ही स्कूल में प्रयाप्त अध्यापक मुहईया कराऐ जाऐगें। वहीं उन्होने कहा कि स्कूल के भवन को बहुमंजिला बनाने के लिये वह डीसी और संबंधित मंत्री से बात कर इसे जल्द बनवाया जाऐगा। वहीं उन्होने स्कूल की छात्राओं और स्कूल के स्टाफ को बेहतरीन रजल्ट आने पर मुबारकबाद दी। उन्होने कहा कि पिनगवां स्कूल कि बेटियों ने मेवात में अपना नाम रौशन किया है। 

You cannot copy content of this page