दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधङी करने वाला गिरफ्तार

Font Size

गुरुग्राम पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 

चण्डीगढ़, 27 मई :  हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम में पैसे लेकर दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधङी करने वाला आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गत 25 मार्च,2017 को एक परिवाद जाँच हेतु  सचिन सैनी पुत्र  प्रेमचन्द सैनी निवासी राजीव नगर, गुरुग्राम द्वारा दी गई कि उसे किसी अन्जान व्यक्ति ने सब-वे दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर दो बैंक खातों आईसीआईसीआई बैंक व कार्पोरेशन बैंक की शाखा नोएङा व दिल्ली में कुल रकम 257618 रुपए जमा करा लिए जिसकी जांच पुलिस द्वारा की गई ।
उन्होंने बताया कि जाँच के दौरान परिवादी ने अवगत कराया कि संदिग्ध ने उसे रूशठ्ठह्यह्लद्गह्म्द्बठ्ठस्रद्बड्ड.ष्टशद्व कार्यालय से नौकरी के लिए यह फोन काल की थी  जिसने अपना नाम कुनाल चौपङा बताया था। यह फोन काल एयरसैल के फोन से की गई थी। पुलिस द्वारा जाँच तकनीकी तरीके से की गई व संदिग्ध बैंक खातों की डिटेल आईसीआईसीआई बैंक विकासपुरी, दिल्ली व कार्पोरेशन बैंक सैक्टर – 18 नोएडा से  प्राप्त की गई ।
प्रवक्ता ने बताया कि 11 मई, 2017 को उपरोक्त परिवाद पर जाँच उपरान्त पुलिस ने अनुसंधान के दौरान कार्पोरेशन बैंक खाता जो कि रोनित राय पुत्र कमलनाथ के नाम पर सैक्टर – 18 नोएङा में खुलवाया गया था, जो कि फर्जी नाम से था। तफतीश के दौरान अभियोग में 24 मई, 2017 को आरोपी सूर्यप्रताप राय उर्फ पवन राय उर्फ रोनित राय उर्फ कुनाल चौपङा पुत्र जितेन्द्र राय निवासी मिरजापुर जिला देवरिया, उत्तर-प्रदेश को सैक्टर – 18 नोएङा से गिरफ्तार किया गया, जिससे पूछताछ पर यह पता चला कि उसने यह खाता फर्जी रोनित राय नाम से खुलवाया था।

आरोपी से पुछताछ पर पता चला की आरोपी ने अपने अलग-अलग नामों से पहचान पत्र, पैन कार्ड बनवाए व भिन्न-2 नामों से बैंकों में खाते खुलवाकर लोगों से धोखाधङी से नौकरी लगवाने के नाम पर उन खातों में पैसा डलवाया  जो अन्य नाम तफतीश में सामने आये है उनका पता लगाया जा रहा है व आरोपी से भिन्न-2 नामों की आई.डी., वोटर कार्ड आई.डी., पहचान पत्र, पैन कार्ड व बैंक खातों के कागजात बरामद किए गए है । 
उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत से 30 मई 2017 तक पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है और संदिग्ध आईसीआईसीआई बैंक खाता धारक राकेश का भी पता लगाया जा रहा है और आरोपी से पूछताछ जारी है।

Table of Contents

You cannot copy content of this page