Font Size
रेप का विरोध किया तो परिवार के साथ की जमकर पिटाई
पुलिस ने मामला तो दर्ज किया लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं
इंसाफ के लिये दर-दर की ठोकर खा रहा है पीडित परिवार
मेवात एसपी बोली पीडित परिवार को इंसाफ मिलेगा
यूनुस अलवी
मेवात: घर में घुसकर एक 14 साल की नाबालिग लडकी के साथ जबरजस्ती रेप की कोशिश करने का आरोपी पिछले पांच महिने से खुले आम घूम रहा है। पुनहाना पुलिस राजनेतिक दवाब के चलते आरोपी को बचाने की पूरी कोशिश कर रही है। बुधवार को पुन्हाना पहुंची मेवात पुलिस कप्तान से सैंकडों पीडित परिवार और गांव के प्रमुख लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। पीडित परिवार ने एसपी को बताया कि बिछौर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने की बजाऐ मुकदमें को ही रद्द करने की कोशिश कर रही है। एसपी ने पीडित परिवार को आश्वासन दिया कि उनको इंसाफ दिलाया जाऐगा।
पुन्हाना खंड के गांव हथन गांव निवासी पीडित लडकी के पिता ने बताया कि वे मुम्बई में मजदूरी करते हैं वह 25 जनवरी को मजदूरी करने मुम्बई चले गये थे। गत 31 जनवरी को उनके ही गांव निवासी शैकुल जो उनकी भैंसों का दूध लेता है। शाम के समय दूध लेने आया तो उसकी बेटी को अकेली देख उसके साथ जबरजस्ती बलात्कार करने का प्रयास किया। उसकी बेटी ने शोर मचा दिया और आरोपी बिना दूध लिये ही भाग गया। जब उसकी पत्नि आदि ने इसका उल्हाना आरोपियों के घर जाकर दिया तो उन्होने अपने आरोपी लडके को कुछ कहने की बजाऐ उनको दौडा-दौडा कर पीटा। यहां तक की आरोपी उनके घर आ गये और वहां मौजूद लोगों के सामने लडकी का हाथ पकडकर कहने लगा की मैं अभी इसका रेप करता हूं, है किसी में दम जो मुझे रोके। पीडित पिता का कहना है कि वे गरीब आदमी हैं करीब 10 साल पहले ही हथनगांव में आकर बसे हैं। वे मुम्बई जाकर मजदूरी करते हैं तथा गाय-भैंस का दूध बैचकर अपने बच्चों का पेट पालते हैं।
उनका कहना है कि आरोपी कि पहुंच स्थानीय बडे नेताओं से है जिसके दवाब में पुलिस आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उनका कहना है कि वह इंसाफ के लिये बिछौर थाना प्रभारी से लेकर डीएसपी, एसपी, आईजीपी और महिला आयोग से गुहार लगा चुके हैं। पुलिस आरोपी को पकडने की बजाऐ कैश को रद्द करने पर ही तुली हुई है। उनका कहना है कि पुन्हाना के डीएसपी ने दोनो पक्षों को आमने सामने बेठा तथा मौके पर जांच कर ही मामला दर्ज किया था लेकिन अब पुलिस स्थानीय नेता के दवाब में काम कर रही है।
क्या कहती हैं पुलिस कप्तान
मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन का कहना है पुन्हाना में उनसे पीडित परिवार मिला है। मामले की जांच की जा रही है। पीडित परिवार को इंसाफ दिलाया जाऐगा और आरोपी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाऐगा।