बैंक मित्र के मुख्य हत्यारोपी के कब्जे से हथियार सहित एक लाख बीस हजार नकद बरामद !

Font Size

: दो देशी कटटा, एक पल्सर मोटरसाईकल भी बरामद

: उसके दो साथी भी पकडे गये

: जुम्मे खां हात्याकांड मामले में अब तक चार को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस

: मृतक के बेटे को दी जान से मारने की धमकी

: एसपी बोली, पीडित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी

: गत 26 अप्रैल को बैंक मित्र जुम्मे खां की हत्या कर चार लाख रूपये लूट लिए थे 

: मेवात पुलिस कप्तान ने पुन्हाना में पत्रकार वार्ता में दी जानकारी

  यूनुस अलवी

 
बैंक मित्र के मुख्य हत्यारोपी के कब्जे से हथियार सहित एक लाख बीस हजार नकद बरामद ! 2मेवात:  गत 26 अप्रैल को गांव भूरियाकी निवासी बैंक मित्र जुम्मेखां की हत्या के मामला में मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन ने बुधवार को पत्रकारवार्ता कर खुलासा किया। इस मामले में पुलिस अभी तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी हैं। पकडे गये आरोपियों में तोता राम और विश्वेंद्र राजस्थान के रहने वाले है जबकी मुख्य साजिशकर्ता और मास्टरमाईंड पोलार्ड उर्फ मौसम नंगली बाल थाना नौगावां अलवर का रहने वाला है। इसी मामले में पुलिस सिंगार निवासी तारीफ उर्फ काला को करीब 24 दिन पहले गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपियों के कब्जे से करीब  एक लाख 20 हजार रुपए, दो देसी कट्टे, एक कारतूस, लूट और हत्या के दौरान इस्तेमाल की गई पलसर मोटरसाइकिल पुलिस ने रिमांड के दौरान बरामद किये है। 
 
       मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन ने बताया कि गत 26 अप्रैल को गांव सिंगार-लफूरी रोड पर गांव भूरियाकी निवासी एंव सिंगार स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में बतौर बैंक मित्र काम करने वाले जुम्मेखां कि अज्ञात तीन बाईक सवार बदमाशों ने दिन दहाडे गोली मारकर हत्या कर चार लाख रूपये लूट कर फरार हो गये थे। मृतक जुम्मेखां सिंगार बैंक से चार लाख रूपये लेकर गांव लफूरी में बुजुर्गो कि पैंशन बांटने के लिये निकला अज्ञात बदमाशों ने जुम्मेखां को कूल्हा और एक मांथे पर गोली मारकर 4 लाख रूपये लूट कर फरार हो गये। बाद में जुम्मेखां कि शहीद हसनखां मेडिकल कॉलेज ले जाते वक्त मौत हो गई।
 
  एसपी ने बताया कि साईबर सैल के जरिये सिंगार बैंक के सामने एसटीडी और मोबाईल सिम बैचने वाले तारीफ उर्फ काला को गिरफ्तार किया। जो फिलहाल जैल में हैं। तारीफ की निशानदेही पर नगली-बाल थाना नौगावां अलवर राजस्थान निवासी पोलार्ड उर्फ मौसम को गिरफ्तार किया। पोलार्ड को पहले पांच दिन और फिर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। उसकी की निशानदेही पर राजस्थान के गांव चिनायटा जिला करौली निवासी तोता राम और नंगला-मई जिला भरतपुर निवासी विश्वेंद्र को गिरफ्तार किया गया है। तोता राम और विश्वेंद्र को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। एसपी ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपियों के कब्जे से एक लाख 20 हजार रूपये नगद, दो देशी कटटा, एक कारतूस और वारदात के दौरान इस्तेमाल की गई पल्सर मोटर साईकल बरामद की है। उनहोने बताया की तोता राम और विश्वेंद्र को आज अदालत में पैश किया गया जहां दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। वहीं आरोपी पोलार्ड को 26 मई को अदालत में पैश किया जाऐगा।
 
 

भतरपुर जेल में बंद दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेगी पुलिस

 
   पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन ने बताया कि पोलार्ड, तोता राम और विश्वेंद्र से रिमांड के दौरान की गई पूछताछ में कई और आरोपियों के नाम सामने आऐ हैं। जिनमें बिसंबरा उत्तर प्रदेश निवासी हारूण और चिनायटा जिला करौली राजस्थान निवासी पुष्पेंद्र शामिल हैं। दोनों आरोपी फिलहाल भरतपुर जेल में बंद हैं। जांच में भी पता चला है कि लूटी गई रकम में से उनको भी भिजवाई हैं। उनहोने बताया कि दोनो आरोपियों को प्रोडेक्शन वारंट पर लेने के लिये 25 मई की तारीख लगी हुई है।
 

मृतक जुम्मेखां के बेटे को मिली जान से मारने की धमकी

 
   बैंक मित्र मृतक जुम्मे खां के बेटे मुकीम का आरोप है कि लफूरी निवासी एक आदमी ने उसको परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है। उसका आरोप है कि आरोपी पुन्हाना सब्जीमंडी में दुकान चलाता है। घटना वाले दिन से करीब 15 दिन तक वह गायब रहा है। दो दिन पहले उसने आरोपी से इस बारे में बात की तो उसने परिवार सहित जान से मारने की धमकी थी। मुकीम का कहना है कि इसकी सूचना उसने पुन्हाना शहर पुलिस चौकी इंचार्ज शमशुदीन का दी और वह मौके पर भी आ गया। आरोपी ने पुलिस अधिकारी के सामने भी मामना की उसने उसे धमकी दी है लेकिन चौकी प्रभारी ने उसे गिरफ्तार करने की बजाऐ उसके इलाका का मामला नहीं है बताकर अपनी आल टाल दी। एसपी ने बताया कि वह इसकी जांच कर रही है अगर पीडित परिवार को धमकी मिल रही है निश्चित की उनको सुरक्षा मुहईया कराई जाऐगी।

You cannot copy content of this page