-सीटू की केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर देशभर में चल रहे हैं कार्यक्रम
गुडग़ांव, 24 मई (अशोक): श्रमिक सगंठन सीटू के आह्वान पर देशभर में श्रमिकों की समस्याओं को लेकर चल रहे कार्यक्रमों की श्ऱृंखला में गुडग़ांव में भी श्रमिकों की मांगों को लेकर आवाज बुलंद की गई। यहां कमला नेहरू पार्क में सीटू की ओर वन मजदूरों, ग्रामीण सफाई मजदूरों व ग्रामीण चौकीदारों की सभा का अयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता वन मजदूर यूनियन के जिला प्रधान दयाराम व सफाई कर्मियों के प्रधान राजीव ने संयुक्त रूप से की। संचालक सीटू के जिला सचिव कामरेड राजेंद्र सरोहा ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए सीटू के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड सतवीर सिंह ने कहा कि आज सरकारों का काम केवल पूंजीपतियों की दलाली तक ही सीमित होकर रह गया है। किसान, मजदूर, महिलाएं, युवा, विद्यार्थी आदि सभी वर्ग सरकार की उदारीकरण, निजीकरन व वैश्वीकरण की विनाशकरी नीतियों के शिकार हो रहे है। इन नीतियों का सर्वाधिक प्रभाव मध्यम वर्ग व गरीब तबके पर ही पड़ा है। कांग्रेस की यूपीए सरकार के दौरान जिन नीतियों को आज की भाजपा सरकार देश व जनता विरोधी करार दे रही थी, भाजपा की सरकार बनने के बाद उन्ही नीतियों अब दोगुनी रफ्तार से लागू किया जा रहा है।
श्रमिक नेता एसएल प्रजापति ने कहा कि आज कमा के खाने वाले सभी मेहनतकश वर्ग को एकजुट हो कर सरकार की इन नीतियों के विरुद्ध आवाज बुलंद कर मैदान में उतरने की जरूरत है। सत्तासीन लोगों को इस बात का अहसास करवाया जा सके रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, राशन, सामाजिक सुरक्षा का अधिकार केवल दिल्ली या चंडीगढ़ में बैठे चंद गिने चुने लोगों का ही नहीं बल्कि देश की 125 करोड़ जनता का भी है। गुडग़ांव में ही वन मजदूर, ग्रामीण सफाई कर्मी व ग्रामीण चौकीदार सालों से कार्यरत है, मगर सरकार की नियमिकरण की योजनाओं के अंतर्गत भी उन्हें नियमित नहीं किया जा रहा है।
कामरेड राजेन्द्र सरोहा ने बताया कि 26 को आशा, मिड-डे मील व आंगनवाड़ी कर्मी भी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगी। 28 मई को जिला की रेहड़ी पटडी यूनियन प्रदर्शन कर अपना मांग पत्र सरकार को भिजवाएगी। 29 को क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे एमईएसएल के ठेका कर्मी भी उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपना मांग पत्र सौंपेंगे। 30 मई, सीआईटीयू के स्थापना दिवस के मौके पर सभी यूनियने बड़ा प्रदर्शन कर मजदूरों कि मांगों का ज्ञापन देंगी।