सफाई चाहिए तो स्वच्छ ऐप से शहर की गन्दगी की फोटो भेजिए

Font Size

हरियाणा सरकार ने स्वच्छ ऐप मोबाइल एप्लीकेशन किया लाँच

चण्डीगढ़, 21 मई:  हरियाणा सरकार ने प्रदेश को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए स्वच्छ ऐप मोबाइल एप्लीकेशन की शुरूआत की है और नागरिकों को इस ऐप को अपने स्मार्ट मोबाइल फोन में डाउनलोड करना होगा और जहां भी उन्हें गंदगी दिखाई दें उसका फोटो लेकर इस ऐप पर अपलोड करें। इस ऐप का लाभ यह है कि तीन से सात दिन के भीतर गन्दगी को साफ कर दिया जाएगा।
यह जानकारी आज हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन ने सोनीपत में देते हुए बताया कि प्रत्येक व्यक्ति सोनीपत को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए हर सप्ताह 02 घण्टे का श्रम दान अवश्य करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 05 जून के विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वच्छता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता विषय को लेकर प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में वार्ड स्तर पर प्रतियोगिता जीतने वाले वार्ड को 02 लाख रूपये, नगर परिषद क्षेत्र में 01 लाख रूपये, कमेटी क्षेत्र में 50 हजार रूपये और रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन स्तर पर 50 हजार रूपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा, ताकि लोग इस ईनामी राशि से अपने-अपने क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुन्दर बना सकें। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का पहला पुरस्कार 05 जून को स्वच्छता दिवस के अवसर पर ही विजेताओं को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता दिवस के अवसर पर 05 जून को एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें लोगों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई जाएगी।

You cannot copy content of this page