Font Size
केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिये भाजपा की नूंह में कार्यशाला
यूनुस अलवी
मेवात:हरियाणा हाउसिंग बोर्ड के चैयरमेन जवाहर यादव ने कहा कि मोदी के तीन साल बे मिसाल हैं। जिसमें उनहोने धर्म-जाति और विशेष क्षेत्र को छोडकर सबका साथ सबका विकास नारे के तहत पूरे किये हैं। उन्होने उपरोक्त विचार शनिवार को नूंह स्थित वक्फ बोर्ड द्वारा संचालित इंजिनियरिंग कॉलेज में भाजपा के चार मंडलों की आयोजित कार्यशाला भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में व्यक्त किये।
चैयरमेन जवाहर यादव ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा पिछले ढाई-तीन साल में की गई उपलब्धियों को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आम जतना तक पहुंह्म्द्धह्वचे के लिये शनिवार को नूंह में दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें मेवात के 9 मंडलों में से पहले दिन चार को प्रशिक्षण दिया गया तथा बाकी 5 मंडलों को रविवार को प्रशिक्षण दिया जाऐगा। केंद्र और प्रदेश की उपलब्धियो को 26 मई से 10 जून तक आम जतना को घर-घर जाकर बताया जाऐगा।
यादव ने पत्रकारों को बताया कि मोदी सरकार ने पिछले तीन साल में नये रिकोर्ड कार्य किये हैं जिनमें गरीब लोगों को मुफ्त में गैस सिलैंडर देना, दुनिया के 56 देशों से व्यापारी रिश्ते कायम किये हैं। प्रदेश के आठ हजार युवाओं को प्रति माह 9 हजार रूपये बेरोजगारी भत्ता दिया है। फिलहाल प्रदेश के 6 जिलों जिनमें पंचकूला, हिसार, अंबाला, कैथल और झज्जर में सस्ती राशन की दुकाने खोली हैं। उपभोग्ता किसी भी राशन की दुकान से सामान ले सकता है। राशन वितरण प्रणाली में पादर्शिता बर्ती गई है।
वहीं उन्होने कहा कि देश और प्रदेश में जितनी भी नोकरियां दी गई हैं से सब काबलियत को मिली है। इसी का नतीजा है की आजादी के बाद पहली बार मेवात का कोई छोरा एसडीएम बना है। वहीं उन्होने हरियाणा गोसेवा आयोग की भी जमकर तारीफ की। उनहोने कहा कि जब से प्रदेश में गोहत्या अधिनियत और गोसेवा आयोग बना है तब से गोहत्या काफी रूकी है और सडकों पर आवारा घूमने वाल गायों से सडकों को मुक्त कराने का प्रयास किया है। इसके लिये प्रदेश के हिसान, पानीपत और झज्जर में अलग से गोशालाऐं खोली गई हैं।
जवाहर यादव ने कहा कि भााजपा सरकार में जितना विकास मेवात का हुआ है इतना आजतक किसी भी पार्टी ने नहीं किया है। सबका साथ-सबका विकाश नारे के तहत उनकी सरकारें चल रही हैं। बिना किसी भेदभाव के काम किया जा रहा है।
इसके बाद चैयरमेन जवाहर यादव, पुन्हाना विधायक एंव वक्फ बोर्ड के चैयरमेन रहीश खान, गोसेवा आयोग के चैयरमेन भानी राम मंगला, एमडीए चैयरमेन खुरशीद राजाका, हज कमेठी सदस्य हबीब खान हवन नगर, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेद्र प्रताप देशवाल, इकबाल जैलदार बिछौर आदि ने वक्फ इंजिनियरिंग कॉलेज परिषर में पौधारौपण किया। इस मौके पर धमेंद्र सोनी, गोपाल पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष रामअवतार सिंगला, -भाजपा युवा जिला अध्यक्ष बीरपाल कालियाकी, जाहिद चैयरमेन, जुबेर बहमद पुन्हाना, सहित सभी भाजपा के चार मंडलों के पदाधिकारी मौजूद थे।