Font Size
: सरकार मेवात को कर्मचारी और सुविधाए दे तो मेवाती सरकार की हर मुहिम को शत प्रतिशत कामयाब करके दिखा देगें
: अब मेवात में एक-एक नहीं कम से कम 6 महिने के लिये कर्मचारी तैनात होगें
: जल्द ही प्रदेश में करीब 600 डाक्टरों की भर्ती से मेवात को शतप्रतिशत डाक्टर मिलेगें
यूनुस अलवी
मेवात: सहाब आप मेवात में शतप्रतिशत टीकाकरण कराकर मेवात को दूसरे जिलों के बराबर लाना चहाते हो पर यहां कुछ सुविधाऐं तो दो। आप हमें सुविधाऐं दो, हमें चाहे लोगों के पैर पकडने पडें शत प्रतिशत टीकाकरण कराकर देगें। ये बात किसी आम आदमी ने नहीं बल्कि जमीयत उलमा हिंद कि नोर्थ जोन (हरियाणा, पंजाब, चंदीगढ और हिमाचल प्रदेश) के अध्यक्ष मोलाना याहया करीमी ने प्रदेश के हेल्थ विभाग के प्रधान सचिव अमित झा के सामने रखी। प्रधान सचिव ने जब मेवात में स्वास्थ्य के खस्ता हालात के बारे में पता चला तो उन्होने वादा किया कि जल्द ही हरियाणा सरकार प्रदेश में करीब 650 डाक्टरों कि नियुक्ति करने जा रही है।
इस नियुक्ति से मेवात के सभी डाक्टरों के पद भरने के बाद दूसरे जिलों में लगाया जाऐगा। एक सप्ताह के अंदर मेवात मेें जरूरी कर्मचारियों के पद भरने के आदेश दिये। उन्होने तुरंत मेवात में तीन लेबटेक्निशियन (एलटी)तैनात करने को कहा। वहीं मलेरिया सीजन के दौरान पिछले तीन साल से रेवाडी, महेंद्रगढ आदि जिलों से मेवात में एक-एक महिने के जिले तैनात किये जा रहे कर्मचारियों पर रोक लगाते हुऐ कहा कि अब मेवात में जो भी कर्मचारी तैनात होगें वे 6 महिने से कम की अवधि से कम नहीं होगें। हेल्थ विभाग के प्रधान सचिव ने माना कि मेवात जिला में डाक्टर और कर्मचारियों कि भारी कमी है जिनकों जल्द ही पूरा किया जाऐगा। उन्होने लोगों से आहवान किया कि सुविधाऐ हम देगें और सरकार के प्रोग्रामों को अच्छे से लागू कराने में विभाग के मदद करें। उनहोने उलेमाओं से आहवान किया कि वे मस्जिदों में माईक के माध्यम से आवाज लगाकर लोगो को टीका करण के लिये प्रेरित करें। लोगों के अंदर जो टीकाकरण को लेकर गलत फैहमी हो गई है उसको निकालने का प्रयास करें।
जमीयत उलमा हिंद कि नोर्थ जोन (हरियाणा, पंजाब, चंदीगढ और हिमाचल प्रदेश) के अध्यक्ष मोलाना याहया करीमी ने बताया कि सरकार अपनी योजनाओं को लागू मेवात में लागू कराने के लिये तो आतुर होती है लेकिन वे मेवात के लोगों को सुविधाऐ देने के नाम पर पीछे हट जाती हैं। उनका कहना है कि मेवात जिला में करीब 400 डाक्टर और कर्मचारियों के पद खाली पडे है। मेवात में इस वक्त जहां 12 सीएचसी होनी चाहिये उनकी ऐवज में केवल तीन हैं।
जहां 50 पीएचसी होनी चाहिये उनकी जगह मात्र 10 है और मेवात जिला में जहां हेल्थ सब सेंटर 280 होने चाहिये उनकी जगह केवल 84 हैं। मेवात में करीब दो हजार डाक्टर और कर्मचारियों के पर स्विकृत होनी चाहिये पर सरकार केवल 654 से ही काम चला रही है। उनमें से भी करीब साडे चार सौ पद खाली पडे हैं। ऐसे में मेवात जिला में पनपने वाली हेजा, मलेरिया, डेगूं, टीकाकरण आदि से कैसे निजात दिलाई जा सकती है। सरकार मेवात के सुविधाऐं दे तो मेवात हर चीज में अव्वल बनकर दिखा सकता है।