Font Size
: आठ मनचलों का पुलिस और उनके परिजनों की मौजूदगी में कराई कॉउसलिंग
तसलीम अलवी
नूंह(मेवात): मनचलों पर लगाम कसने के लिये पुलिस विभाग द्वारा शुरू किये गये दुर्गा ऑपरेशन के परिणाम सामने आने लगे हैं। इसकी कामयाबी को देखते हुऐ मेवात पुलिस जल्द ही थानों में आने वाली महिलाओं, नाबालिग बचों और मूक-बाधिरों के लिये योजना शुरू होने वाली है। यह जानकारी मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन ने पत्रकारों को दी।
पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन ने बताया कि दुर्गा ऑपेरशन के जरिये सोमवार तक 1996 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। मोटर साईकल पर घूमने वाले 34 मनचलों का चालान किया गया है। आठ मन चलों का उनके माता-पिता के सामने बेठाकर कॉंसलिंग की गई है। चैकिंग के दौरान करीब 200 युवाओं को समझा कर छोडा गया है। एसपी ने बताया कि दुर्गा ऑपरेशन में पुलिस विभाग की दो टीमें जिमेें काम कर रही है। जो स्कूल टाईक रहती है साथ ही ये टीमें जिले के बस अड्डों पर पर मनचलोंं पर नजर रखती है।
एसपी ने मेवात के लोगों से आहवान किया है कि वे भी दुर्गा ऑपेरशन में पुलिस की मदद करें। अगर को ऐसा मनचला नजर आता है तो स्कूल कॉलेज के आसपास मंडराता रहता है तथा आने जाने वाली लडकियों और महिलों से छेड-छाड करता पाया जाऐ तो उनको पुलिस के हवाले करें।
एसपी ने बताया कि दुर्गा ऑपेरशन की कामयाबी को देखते हुऐ इसे 31 मई तक बढ दिया गया है। उन्होने बताया कि दुर्गा ऑपरेशन के जरिये युवाओं कि गलत मानसिक्ता में बदलाव लाने, समाज में बढ रहे योन शोषण कि घटनाओं को रोकने युवाओं को इनके प्रति जागरूक करना मकसद है। उन्होने कहा कि लोगों को अपनी बहन बेटी के तरह ही सब बहन बेटियों को समझना चाहिये।