Font Size
: शादी की तय तारीख को लडकी की शादी दूसरे गांव में की
: पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की
यूनुस अलवी
पुन्हाना: पुन्हाना खंड के गांव जमालगढ निवासी सैयद हारून ने अपनी बेठी की शादी धूमधाम से करने का बन बनाया था। इस वजह से उसने अपनी बेटी का रिश्ता नगीना ख्ंाड के गांव गंडूरी निवासी महबूब पुत्र शहाब्द्दीन के साथ तैय कर दिया था। मंगनी में एक सोने की अंगूठी, दस जोडी कपडा और 21 हजार रूपये नगद दिये थे तथा 7 मई को बेटी की रूखसती के लिये शादी की तारीख तय कर दी थी।
सैयद हारून ने बताया कि उसने शादी से पहले सभी तैयारियां शुरू कर दी थी। दहेज में बेटी को वह वेगरआर कार देने के लिये ले आया था। शादी ने एक दिन पहले 6 मई को लडका पक्ष कि ओर से बिचौलिया मूहरखां, शहाबुद्दीन, दीनू, रहीसन, इमरान, परमीना ने आकर कहा कि शादी में उनको वेगनआर कार नहीं बल्कि बोलेरो कार चाहिये। अगर बोलेरो कार देते हैं तो वे 7 मई को बारात लेकर आते हैं नहीं तो आप अपनी बेटी का ओर कहीं रिश्ता कर सकते हो।
शहाबुद्दीन ने बताया कि उसने लडका पक्ष वालों से मना कर दिया कि वह बोलेरो कार नहीं दे सकता। इसके बाद आरोपी वहां से गुस्सा होकर आ गये। शहाबुद्दीन के अनुसार मेवात की रिवाज के अनुसार शादी से पहले उसने बोलेरो कार का बिल पहले ही महबूब पुत्र शहाबुद्दीन निवासी गंडूरी के नाम कटा दिया था। उसके बाद लडकी का रिश्ता पलवल जिले के गांव उटावड में 6 मई को ही आन्न-फन्न में रात के समय तय कर दिया तथा 7 मई को ही बेटी का निकाह दे दिया।
वहीं पीडित पक्ष द्वारा पहले से ही पुन्हाना थाने में दहेज में कार मांगने और बारात ना लाने की दी हुई शिकायत की अभी पुलिस की जांच भी पूरी नहीं हुई थी कि इसी दौरान चोरी, उपर से सीना जोरी की कहावत का चरितार्थ करते हुऐ गंडूरी निवासी आरोपियो ने लडकी पक्ष पर दवाब बनाने और बोलेरो कार पर अपना हक जताने कि नीयत से नगीना थाने में लिखित शिकायत दे दी। थाने में शिकायत दर्ज करा दी की उनकी बोलेरो कार को जमालगढ निवासी चुराकर ले गये है।
पुन्हाना थाना प्रभारी विपिन ने बताया कि जमालगढ निवासी सैयद हारून की शिकायत पर गांव गंडूरी निवासी महबूब, मूहूरखां, दीनू, रहीशन, इमरान, प्रमीना और शहाबुद्दीन सहित सात लोगों के खिलाफ दहेज विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाऐगा।