Font Size
चण्डीगढ़, 15 मई : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक की सेमेस्टर स्कीम की सभी पीजी डिप्लोमा- पीजी डिप्लोमा इन योगा साइंस, पीजी डिप्लोमा इन रिहबिलिटेशन इन साइकोलोजी, एपीजीडीसीए, एंड वन ईयर डिप्लोमा इन तबला एंड हारमोनियम दूसरे सेमेस्टर की फुल/री-अपीयर/इंप्रूवमेंट की परीक्षाएं 22 मई से प्रारंभ होंगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि डेटशीट विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने बताया कि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलोजी (यूआईईटी) में 16 मई को प्रतिष्ठित नेस्ले इंडिया लिमिटेड कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के लिए विजिट करेगी। कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव प्रात: 9.30 बजे से यूआईईटी के कांफ्रेंस हॉल में प्रारंभ होंगी। मैकेनिकल 2017 बैच के फाइनल वर्ष के विद्यार्थी इस प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेंगे।