Font Size
रमेश चंद रुस्तगी को प्रधान बने
गुरुग्राम : रुस्तगी सभा गुरुग्राम की जनरल बॉडी की हुई बैठक में दो दशक बाद रुस्तगी सभा गुरुग्राम की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें रमेश चंद रुस्तगी को प्रधान, राममूर्ति रुस्तगी व प्रदीप रुस्तगी को उपप्रधान, महेंद्र सचिव, दिनेश को उपसचिव और अमित को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
नवनियुक्त प्रधान रमेश रुस्तगी ने कहा कि इस कार्यकारिणी का गठन समाज के उत्थान और एकता के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों ने जो उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है उसका निर्वहन वह सबके सहयोग से ईमानदारी के साथ करेंगे।