गुडग़ांव, 30 अप्रैल, (अशोक): मई दिवस के आयोजन में सभी श्रमिक व कर्मचारी संगठनों ने अपनी ताकत झोंक दी है। आज सोमवार को आयोजित होने वाले इस आयोजन में श्रमिक संगठन एटक, इंटक, एचएमएस, सीटू व स्वतंत्र यूनियनों तथा सर्व कर्मचारी संघ आदि ने मई दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए अपने स्तर पर खूब प्रचार प्रसार किया है। उन्होंने विभिन्न कंपनियों के गेट पर मीटिंग कर श्रमिकों को इस आयोजन में शामिल होने का आमंत्रण भी दिया। हालांकि प्रदेश सरकार ने मई दिवस यानि कि श्रमिक दिवस को विश्वकर्मा पूजा के अगले दिन मनाने की घोषणा की है। लेकिन श्रमिक संगठन सरकार की इस घोषणा से बड़े ही आहत दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने भी घोषणा की हुई है कि एक मई को ही मजदूर दिवस मनाया जाएगा।
श्रमिक संगठनों के नेताओं कामरेड सतबीर सिंह, अनिल पंवार, सुरेश गौड़, मुरली कुमार, कुलदीप जांघू, जसपाल राणा आदि का कहना है कि श्रमिक विश्वकर्मा पूजा के विरोधी नहीं हैं। लेकिन श्रमिक दिवस अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक मई को ही मनाया जाता है। इसलिए वे भी एक मई को ही यानि कि आज श्रमिक दिवस को मनाएंगे। उनका कहना है कि आज सोमवार को सायं कमान सराय में सभी श्रमिक यूनियनों व कर्मचारी संगठनों के सदस्य एकत्रित होंगे और वक्ता इस आयोजन को संबोधित करेंगे। इस आयोजन में बड़ी संख्या में मजदूर हिस्सा लेंगे।