Font Size
जुम्मेखां के गांव वालों में पुलिस के खिलाफ भारी रोष
दो दिन में गिरफ्तारी नहीं तो करेगें रोड जाम
यूनुस अलवी
पुन्हाना: बैंक मित्र कर्मचारी जुम्मेखा कि हत्या कर उससे चार लाख रूपये लूटने के आरोपी चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की पकड से बहार हैं। भले ही मेवात पुलिस आरोपियों को पकडने का प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक मेवात पुलिस आरोपियों का सुराग तक नहीं लगा सकी है। जांच टीम के सभी सदस्य सीसीटीवी फुटेल व जुम्मे खां के फोन रिकार्ड के आधार पर जांच में जुटी हुई है। जांच के मदद के लिए सायबर सैल व एफएसएल टीम का भी सहयोग लिया जा रहा है।
चार दिन बाद भी आरोपियों कि गिरफ्तारी ना होने से पीडित परिवार और आसपास के लोगो में पुलिस विभाग के खिलाफ भारी रौष है। रविवार को गांव भूरियाकी और आसपास के प्रमुख लोगों ने पीडित परिवार के घर बेठक कर आरोपियों कि गिरफ्तारी के लिये पुलिस को दो दिन का समय दिया है। दो दिन में आरोपयों कि गिरफ्तारी ना होने कि सूरत में ग्रामीणों ने रोडजाम या धरना देने कि चेतावनी दी है। मृतक के बेटे मुकीम का कहना है कि अभी तक उनके पिता के हत्यारें पुलिस कि पकड से बहार है। सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर उनको कडी से कडी सजा दी जानी चाहिये। वहीं गांव भुरियाकी के पूर्व सरपंच झडमल और गांव जाडोली के पूर्व सरपंच उसमान का कहना है कि अभी तक पुलिस की कार्रवाई से उनको कोई संतुष्टि नहीं हैं। चार दिन बाद पुलिस ने एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। उन्होने चेतावनी देते हुऐ कहा कि अगर पुलिस ने दो दिन में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो मजबूर होकर उनको रोड जाम या फिर धरना प्रदर्शन करना होगा।
गौरतलब है कि बुधवार यानि 26 अप्रैल को पुन्हाना के गांव भूरियाकी निवासी जुम्मेखां कि पल्सर बाईक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने सिंगार और लफूरी रोड पर गोली मारकर हत्या कर दी थी तथा आरोपी मृतक जुम्मेखां से चार लाख रूपये नगद और उसका लेपटोप आदि सामान भी लेकर फरार हो गये थे। जुम्मेखां सिंगार स्थित सर्व हरियाणा बैंक में बैंक मित्र का कर्मचारी था तथा उस दिन वहे गांव लफूरी में बुढापा पैंशन बांटने के लिये गया था।
क्या कहती हैं एसपी मेवात ?
मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन ने बताया कि पुलिस कि जांच सही दिशा में चल रही है। आरोपियों कि तलाश में पांच टीमें लगी हुई हैं। पुलिस आरोपियों के काफी नजीदक पहुंच गई है, जल्द ही आरोपी पुलिस कि पकड में होगें।