पहलू को सहायता के रूप में मिले मात्र 1900 रूपये 

Font Size

 शहर के लोगों ने दिखाई कंजूशी

नूंह बाजार के दुकानदारों ने सहायता में दिये दस-दस रूपये

पहलू को इंसाफ दिलाने और उनको चंदा कर सहायता राशी एकित्र करने को सात जन संगठनों ने भाईचारा व सदभावना संदेश रैली निकाली

 
 
 

यूनुस अलवी

मेवात:गत पहली अप्रैल को अलवर के बहरोड में गोरक्षकों ने पशुपालक पहलू खान कि हत्या कर दी गई थी। पहलू खान परिवार में अकेला कि कमाने वाला था। पहलू खान को चंदा के रूप में सहयाता राशी एकित्र करने के लिये रविवार को किसान संघर्ष समिति नूंह, अखिल भारतीय किसान सभा, सर्व कर्मचारी संघ नूंह, अखिल भारतीय शहीदाने सभा मेवात, भूमि अधिग्रहण आंदोलन, सी. आई.टी.यू. व भवन निर्माण कामगार यूनियन सहित सात संगठनों के पदाधिाकारियों ने नूंह शहर में दुकान-दुकान पर जाकर अभियान चलाया। नूंह शहर के दुकानदारों ने पहलू कि सहायता करने में कंजूशी दिखाई। कुछ दुकानदारों को छोडकर अधिक्तर ने चंदा के रूप में दस-दस रूपये ही संगठनों कि झोली में डाले। कई दुकानदारों ने तो उनकी तरफ मुडकर भी नहीं देखा। पहलू कि सहायता के लिये संगठनों के लोग जब दुकानदारों से मदद मांग रहे थे तो दुकानदारों के चहरे से ऐसा लग रहा था जैसे कोई भिखारी उनकी दुकान पर भीख मांगने आ गये हैं इस वजह से दुकानदारों ने खुलकर मदद करने कि बजाऐ दस-बीस रूपये कि सहायता देकर अपना पीछा छुडाया। करीब दो सौ से अधिक दुकानों पर सहायता मांगने पर संगठनों के लोग मात्र 1970 रूपये ही ऐकित्र कर पाऐ। 
पहलू को सहायता के रूप में मिले मात्र 1900 रूपये  2
   अरशद ऐडवोकेट और मुस्ताक अली का कहना है कि पहलू कि सहायता के लिये संगठन के लोगों ने कपडे की झोली बना रखी थी। उनसे आगे-आगे लाउड स्पीकर से आवाज लगाकर बाजार के दुकानदों को पहलू कि सहायता के लिये चंदा देने के लिये प्रेरित किया जा रहा था। उनका कहना है कि अधिक्तर दुकानदारों ने पहलू कि सहायता के लिये आगे बढकर कोई दिचश्पी नहीं दिखाई। राहगीर और दुकानदारों ने दस रूपये से लेकर सौ रूपये तक कि मदद की। 
 
   किसान सभा के प्रधान इंदरजीत सिंह, सीआईटीयू के जिला अध्यक्ष राज सिंह ने बताया कि उनको कस्बा नूंह से काफी उम्मीद थी कि मृतक पहलू के परिवार की सहायता के लिये लोग बढ चढकर भाग लेंगें लेकिन यहां के लोगों से मायूसी ही हाथ लगी। उनका कहना है कि पूरे हरियाणा और देश भर के सभी जिलों में पहलू के परिवार को सहायता करने के लिये ऐसे ही प्रोग्राम आयोजित किये गये हैं। उनको उम्मीद है कि देश के लोग पहलू ही सहायता में बढ चढ कर भाग ले रहे हैं।
 
   इससे पहले सभी सातों संगठन के पदाधिकारियों ने मिलकर नूंह के गांधी पार्क में इलाके में भाईचारा व सदभाव बनऐ रखने केे लिये प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। उन्होने बताया कि लोगों में एकता, भाईचारा का संदेश गांव-गांव तक पहुंचाने के लिये ग्राम स्तर पर भाईचारा कमेठियों का गठन किया जाएगा।
 
       इस मौके पर सीपीआईएम. पार्टी के प्रदेश सचिव कामरेड सुरेन्द्र सिंह मलिक, अखिल भारतीय किसान सभा प्रदेश प्रधान शेर सिंह, स्टूडैंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के हरियाणा प्रदेश कमेटी के सचिव सुमित, दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा नेजी निखिल, नताशा, वाईएमओ संगठन के नेता वाहिद, भारतीय भाईचारा मिशन के प्रधान अख्तर हुसैन ऐडवोकेट, अखिल भारतीय शहीदाने सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरफूदीन मेवाती, मुस्तफा खान नई, अरसद खान वकील नीमका, अख्तर हुसैन रायसीका, काले खां सरपंच, कामरेड राज सिंह, बने सिंह, जमील जयसिंह पुरी, मोहम्मद रफीक आजाद, हकमुद्दिीन सहिम काफी प्रमुख लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page