एमडीए चैयरमेन खुरशीद राजाका आज नूंह में अपना पद संभालेगें

Font Size

यूनुस अलवी

पुन्हाना: मेवात विकास अभिकरण के नवनियुक्त चैयरमेन खुरशीद राजाका सोमवार को एमडीए कार्यालय में अपना पद ग्रहण करेगें। वहीं चैयरमेन बनने के बाद पहली बार मेवात पहुंचे पर रोजकामेव से नूंह तक उनके स्वागत कि लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है। एमडीए के प्रोजेक्ट ऑफिसर शमीम अहमद ने बताया कि चैयरमेन खुरशीद राजाका सबसे पहले नूंह के रेस्टहाउस में कार्यकर्ताओं से मिलेगें उसके बाद नूंह स्थित एमडीए कार्यालय पहुंच कर पदभार संभालेगें।

You cannot copy content of this page