Font Size
फरीदाबाद में अब नहीं रहेगा कोई भी भूखा
केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने की शुरूआत
फरीदाबाद के लोगो को मिली 5 रुपए में खाने की थाली की सौगात, जिसका शुभारंभ हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने सरकारी बादशाह खान हॉस्पिटल में किया। ये शुरआत हरियाणा सरकार द्वारा नहीं बल्कि नव चेतना ट्रस्ट की और से की गई है, शहर का सबसे बड़ा सरकारी हॉस्पिटल होने के कारण यहाँ हजारो की संख्या में मरीज आते है उनके साथ तीमारदार भी आते है, हॉस्पिटल में खाने की व्यवस्था न होने के कारण लोगों को भूखे ही रहना पडता था, इसलिये महाराजा अग्रसेन स्नेह भोजनालय को ही अस्पताल में शहर का केंद्र विंदु बनाया गया है। अब महंगाई भरी इस दुनियां में फरीदाबाद के लोग 5 रुपए में नास्ता और 10 रुपए में पेट भर खाना खा सकेंगे अब उन्हें खाली पेट नही सोना पड़ेगा ।
फरीदाबाद के सरकारी हॉस्पिटल में खाना खाते दिखाई दे रहे ये लोग वो लोग है जो यह 5 रुपए में मिलने वाले खाने का जायका लेने आये है जी हां 5 रुपए की थाली का शुभारंभ हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने किया जिसका नाम महाराजा अग्रसेन स्नेह भोजनालय रखा गया है, शहर का केंद्र बिंदु होने पर ही इस अस्पताल को चिन्हित किया गया है ताकि गरीब लोग ,मरीज, उनके तीमारदार पेट भर खाना खा सके, ये पहल की है नव चेतना ट्रस्ट ने जिस में शहर के प्रमुख उद्योगपति है और खुद मंत्री भी इस ट्रस्ट के ट्रस्टी है भले ही सरकार ने इसे चालू न किया हो खुद मंत्री ने अपने बल पर ये शुरू किया है यहाँ मिलने वाला खाना पूरी तरह हाइजेनिक रहेगा, 5 रुपए की थाली में सुबह का नाश्ता होगा जिस में राजमा चावल छोले चावल कड़ी चावल या पूड़ी सब्जी शामिल है, दोपहर के खाने की थाली 10 रुपए है जिस में रोटी दो सब्जी रायता सलाद अचार हलुआ रहेगा और 10 रुपए में पेट भर दोपहर का और रात का खाना लोगो को मिलेगा।
अगर मंत्री विपुल गोयल की माने तो यह लीग से हट कर जनहित में काम करते है करीब ढाई साल के अपने विधायक काल मे कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके है चाहे देश का सबसे ऊंचा तिरंगा हो या एक दिन में लाखों पौधे लगाने का हो या फिर सेलिब्रेटी क्रिकेट का मैच हो या फिर पंछी प्रोजेक्ट हो या फिर आज से 5 रुपए की थाली का भोजनालय हो।