अधिकारी व कर्मचाारी सरकार की रीढ़ : डी सुरेश

Font Size

hipa-2-a

hipa-4-a

हिपा में एसिस्टेंट सेक्शन आफिसर का प्रशिक्षण कार्यक्रम

गुडगांव:  गुडगांव के मंडलायुक्त डा. डी सुरेश ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में अपनी सहभागिता बढाएं। अधिकारी व कर्मचाारी सरकार की रीढ होते हैं।  गुडगांव मंडलायुक्त ने यह बात हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा )में केंद्र सरकार के एसिस्टेंट सेक्शन आफिसर (एएसओ) व भारत खाद्य निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के उदघाटन अवसर पर कही।
डा‐ डी सुरेश ने कहा कि एएसओ का कार्य बडी जिम्मेदारी का होता है। केंद्र व राज्य की योजनाओं के क्रियांवयन में इस वर्ग के अधिकारियों की बडी अहम भूमिका होती है। उन्होंने एएसओ को आहवान किया व ई गर्वनमेंस, आईटी का उपयोग कर लोगों के हित में कार्य करें। गुडगांव मंडलायुक्त ने सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर सभी को बधाई दी और खुशी जताई कि चयनित होकर आए अधिकतर एसएसओ इंजीनियर है।
हिपा के महानिदेशक एस पी गुप्ता ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आहवान किया कि वे ईमानदारी, कर्मठता , विश्वास के साथ काम करें। सेवा काल में हो सके जितने जरुरत मंद लोगों के लिए कार्य करें। अनुशासन, समय पर कार्य का क्रियान्वयन होना बेहद जरुरी है। यही जीवन का उदेश्य भी होना चाहिए।
श्री गुप्ता ने बताया कि जो अधिकारी व कर्मचारी ईमानदारी से काम करते हैं वे हमेशा तनावरहित रहते हैं। अपनी क्षमता का कार्य के लिए पूरा उपयोग करें। अपने विभाग के नियम व कानूनों की पूरी जानकारी रखें और कानून के दायरे में रहकर कार्य करें। श्री गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यक्षमता को बढाने, कम्यूनिकेशन स्किल, सरकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने व क्रियांवयन सहित अन्य विषय से संबंधित क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जागा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में 84 एसएसओ, 40 भारत खाद्य निगम के कर्मचारी हिस्सा ले रहें है। इस मौके पर हिपा की संयुक्त निदेशक डा‐ एकता चौपडा, खाद्य निगम के सहायक महाप्रबंधक श्री जगदीश कुमार, श्री अशोक वशिष्ठ, सहायक निदेशक रेखा, हिपा फैकल्टी से प्रोफेसर आरती डूडेजा, प्रोफेसर अंशु तिवारी, डा‐ रचना गुप्ता, डा‐ मानवीन,  डा‐ देवेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page