Font Size
यूनुस अलवी
पुन्हाना : उपमंडल के गांव रसूलपुर में बुधवार को जंगल में बोंगा और कच्चे घर में रखा सैंकडों मण भूसा जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही पिनगवां पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन जब तक फायर बिग्रेड कि गाडी आती तब तक सब कुछ जल चुका था। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव रसूलपुर निवासी मास्टर जोरू खान, रशीद और फिरोजा तीनों भाईयों ने अपने खेतों में भुस भरने के लिये एक कच्चा कमरा तीन बोंगें बना रखे थे। बुधवार को कच्चे कमरा और तीनों बोगों में भरे भुस में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमें कई एकड खेतों का भरा भुस जल गया।