Font Size
खरीद से पहले ही पुनहाना मंडी में अनाज आना हुआ शुरू
यूनुस अलवी
मेवात : मेवात जिला कि सबसे बडी अनाज मंडी पुन्हाना में इस बार एफसीआई और वेयर हाउस एजैंसियों के अनाज खरीदने के सरकार ने आदेश कर दिये हैं। सरकार द्वारा खरीद एजैंसी कि देरी से आदेश होने कि वजह से शनिवार यानि पहली अप्रैल से खरीद नहीं कि जा सकती है। उम्मीद लगाई जा रही है कि सोमवार से अनाज कि खरीद हो सकती है।
मार्कीट कमेठी पुनहाना के सचिव राहुल यादव ने बताया कि पुनहाना अनाज मंडी में इसबार गेहूं कि खरीद के लिये वेयर हाउस और एफसीआई को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होने माना कि शनिवार से खरीद शुरू होना मुश्किल है।
पुन्हाना अनाजमंडी के प्रधान संजीव शिकरिया ने बताया कि मेवात जिला में अन्य इलाकों कि अपेक्षा पहले कटाई शुरू हो जाती है। हर साल पहली अप्रैल से खरीद शुरू हो जाती थी लेकिन खरीद एजैंसी के देरी से आदेश करने कि वजह से ये समय पर खरीद शुरू होना मुश्किल है। उनका कहना है कि अभी तक तो बारदाना भी मंडी में पहुंचा नहीं और खरीद अधिकारी भी नहीं आऐ हैं। उनका कहना है कि किसानों का अनाज मंडी में आना शुरू हो गया है। मंडी के आडती अनाज को अपनी जैब से बारदाना खरीदकर अनाज की सुरक्षित रख रहे हैं।
आप को बता दे कि मेवात जिला में पुन्हाना अनाजमंडी में सबसे ज्यादा अनाज कि खरीद होती है। पुन्हाना कि सीमा राजस्थान और उत्तर प्रदेश राज्यों से लगने कि वजह से वहां के व्यापारी भी पुनहाना कि अनाज मंडी में अपना अनाज भेजते हैं। पुन्हाना के साथ-साथ कस्बा पिनगवां अनाज मंडी में भी अनाज कि खरीद कि जाती है। पुन्हाना अनाज मंडी के आडतियों पर अक्सर धांधली बाजी के आरोप लगते रहे हैं। लेकिन इस बार पुनहाना अनाज मंडी के प्रधान संजीव शिकरिया ने मंडी को बदनाम करने वाले आडतिायों को पहले ही चेता दिया है कि वे किसी भी कीमत पर किसानों को परेशान ना करें।