तीन साल से टूटी आकेडा सडक बनाने की कोई सुध लेने वाला नहीं

Font Size

यूनुस अलवी

पुन्हाना: आकेड़ा गांव को दिल्ली-अलवर सड़क से जोड़ने वाली सड़क कि मरम्मत पिछले तीन से से नहीं होने कि वजह से यह गड्ढों में तबदील हो गई है। जिसकी वजह से वाहन चालकों को भारी परेशानी उठाी पड रही है। ग्रामीणों इसको बनाने के लिये अनेकों बार अधिकारीयो तक शिकायत लगा चुके है। लेकिन आज तक सड़क का निर्माण नहीं कराया गया। सडक पर गहरे गढ्डे होने कि वजह से आये दिन सडक हादसे होते रहते हैं।
   मानव अधिकार युवा संगठन के जिला सचिव जितेन्द्र शर्मा, समाजसेवी असगर हुसैन, अब्दुल गनी ने बताया कि  दिल्ली-अलवर रोड से गांव आकेडा गांव को जोडने वाली सडक काफी समय से मरम्मत ना होने से टूटी हुई है। गांव के लोगों ने बताया कि यह मुख्य सड़क तीन साल से टूटी हुई है। सड़क पर आने जाने वाले बड़ी मुश्किल से अपने घर पंहुच पाते है। रात में जाने वाले ग्रामीण सड़क क्षतिग्रस्त होने से कई बार गम्भीर रूप से घायल हो चुके है। सड़क की मरम्मत के लिये गांव के लोग अनेक बार सड़क विभाग के मुख्यकार्यकारी अभियंता तथा सी एम विण्डो तक में शिकायत कर चुके है। लेकिन आज तक सड़क की मरम्मत नहीं हो पाई है 

You cannot copy content of this page