Font Size
: मेवात की जनता आईजी के आने का कर रही है इंतजार
: ‘‘मेवात में दून रहेगा या बदमाश’’ उनका नारा आज भी जनता को याद है
यूनुस अलवी
मेवात: करीब दो साल तक मेवात जिला में बतौर पुलिस कप्तान रहे हरदीप सिंह दून के रेवाडी रेंज का आईजी बनने से जहां मेवात कि आम जनता में खुशी कि लहर है वहीं बदमाश किस्म के लोगों के हौंसले पस्त होने लगे हैं। मेवात के लोग आईजी हरदीप सिंह दून के मेवात आने का बेसबी्र से इंतजार कर रहे हैं।
गौरतलब है कि मेवात जिला अप्रैल 2005 में बना था। अक्तुबर 2005 से जून 2007 तक करीब दो साल तक हरदीप सिंह दून मेवात में बतौर पुलिस कप्तान रहे। इतने समय अभी तक कोई भी मेवात में एसपी नहीं रहा। ये एचएस दून कि ही काबियत थी जिन्होने अपने काम के बलबूते से मेवात कि जनता का दिल जीता और बदमाशों के लिये छुपने तक को जगह नहीं मिली थी।
दून ने अपने कार्यकाल के दौरान मेवात के सभी थानों, पुलिस चौकियों और मेवात के बडे गांवों में पुलिस-पब्लिक समारोह कर आम लोगों से पुलिस का खौफ निकाला था और पुलिस और जनता के मधुर संबंध बनाऐ थे। वहीं दून बदमाशों के लिये एक कठोर ही साबित नहीं हुऐ बल्कि उन्होने एक नारा दिया था कि ‘‘मेवात में दून रहेगा या बदमाश’’ जिसकी वजह से बदमाश किस्म के अपराधी मेवात छोडने को मजबूर हो गये थे।
कस्बा पिनगवां के सरपंच संजय सिंगला, संजीव प्रधान, मकसूद शिकरावा का कहना है कि हरदीप सिंह दून मेवात में करीब दो सात तक एसपी रहे। उनका कार्यकाल हमेशा याद रखा जाऐगा। उनकी कार्यशैली के चलते आम लोगों को थानों में इंसाफ मिलता था तथ बदमाश मेवात छोडकर भाग गये है। अब दून रेवाडी रेंज के आईजी बनकर आये है। उनसे मेवात के लोग यही उम्मीद करते हैं कि वह पुलिस और जतना में आपस में तालमैल बेठाकर रखेगें और बदमाशों को मेवात से फिर से भगाने का काम करेगें। गुंडा राज खत्म कराऐगें और आम गरीब लोगों को इंसाफ दिलाने में सहयोग करेगें।