Font Size
हरियाणा सरकार ने की शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित
चण्डीगढ़ : हरियाणा सरकार ने जाट आरक्षण के संबंध में प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में दो अन्य सदस्यों में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी तथा मुख्य संसदीय सचिव डा. कमल गुप्ता हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एक प्रवक्ता ने बताया कि यह समिति आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे जाट आरक्षण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के साथ शीघ्र ही वार्ता करेगी।