सेक्टर 4-5 चौक पर मैंन इन का वाल्भ टूटने से बाधित थी पेय जल आपूर्ति
गुरुग्राम : मंगत राम बागड़ी निवर्तमान पार्षद वार्ड 10 के अथक प्रयास से लक्ष्मण विहार एवं सेक्टर 4 के इलाके में पानी की आपूर्ति अंततः सुचारू हो सकी. पिछले तीन दिनों से सेक्टर 4-5 चौक पर मैंन सप्लाई लाइन का वाल्भ टूटने की वजह से आपूर्ति बाधित थी. लगातार तीन दिनों तक हुडा तथा निगम के कर्मचारी मौके पर काम करते रहे तब जाकर इसे ठीक किया जा सका .
यह जानकारी भाजपा नेता श्री बागड़ी ने यहाँ जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी. उन्होंने बताया कि तीन दिन पूर्व धनवापुर रोड स्थित सेक्टर 4-5 चौक पर पानी आपूर्ति की मैंन सप्लाई लाइन का वाल्भ किसी ट्रक के वहाँ से गुजरने से पूरी तरह टूट गया था. इससे कई दिनों तक पेयजल बर्बाद होता रहा और लक्ष्मण विहार एवं सेक्टर 4 के हजारों परिवार पानी के लिए तरसते रहे. इसकी जानकारी जब उन्हें मिली तो उन्होंने हुडा के एसडीओ व जे ई से बात कर इसे तत्काल ठीक करने को कहा. दोनों अधिकारी एवं इंजीनियरिंग विभाग के कर्मी उनके साथ मौके पर पहुंचे और दिन भर इस मैंन आपूर्ति लाइन को ठीक करने में जुटे रहे.
श्री बागड़ी ने बताया कि रविवार देर रत तक उनकी मौजूदगी में इस पर काम चलता रहा और लेकिन सेक्टर 4 की आपूर्ति लाइन ही ठीक हो सकी. दूसरे दिन फिर उन्होंने निगम के अधिकारियों से बात की. निगम के कर्मचारियों को इसमें लगाया गया, सोमवार रात तक भी लक्ष्मण विहार के लिए पानी आपूर्ति को सुचारू करना संभव नहीं हो पाया था. मरम्मती का काम चलता रहा और आज दोपहर में यह पूरा हुआ.
उन्होंने इस बात पर संतोष जताया कि उनकी कोशिश से अंततः अब लक्ष्मण विहार के लिए पेय जल आपूर्ति शुरू की जा सकी है. उन्होंने कहा कि यह समस्या किसी भारी वाहनों के वहाँ से गुजरने से पैदा हुयी थी. इससे मैंन लाइन ही डैमेज हो गई थी और हजारों लीटर पानी बर्बाद होता रहा. इससे पानी का फ्लो कमजोर होने से पूरा लक्ष्मण विहार इससे प्रभावित था. उन्होंने वार्ड की जनता से आग्रह किया है कि इस तरह की समस्या नजर में आते ही उन्हें सूचित करें जिससे इसे समय रहते ही दुरुस्त कराया जा सके और क्षेत्र की जनता को अनावश्यक रूप से परेशानी नहीं उठाना पड़े.