Font Size
: 5 मार्च को पुन्हाना में होने वाली महापंचायत में लिये जा सकते हैं कई कडे फैंसले
: पंचायत में दहेज के अलावा किसी और मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं होगी
यूनुस अलवी
मेवात: दहेज लेन-देन पर पाबंदी लगाने के मकसद को रविवार यानी 5 मार्च को मेवात के कस्बा पुन्हाना में होने जा रही महापंचायत कि सभी तैयारिया पूरी हो गई है। महापंचायत में करीब 200 उलमा, राजनेतिक लोग और सामाजिक संगठनों को दावत दी गई है। हरियाणा के पलवल, फरीदाबाद, मेवात के अलावा दिल्ली, राजस्थान और उत्तरप्रदेश के मेवाती समाज के करीब 20 हजार लोगों का इस महापंचायत में शिर्कत होने का दावा किया जा रहा है। यह जानकारी महापंचायत आयोजक कमेठी ने शनिवार को पुन्हाना में एक प्रैसवार्ता में दी।
महापंचायत आयोजक कमेठी के सदस्य मुफ्ति सईद अहमद, मुफ्ति सलीम साकरस, पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान, नसरू मैनेजर, सहाब खां पटवारी, अखतर रावलकी ने बताया कि इसलाम धर्म में दहेज के लिये कोई जगह नहीं है। शादियों को दहेज ने गठिन बना दिया है। दहेज के लेन-देन पर पाबंदी लगाने को लेकर रविवार को होने वाली महापंचायत कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होने कहा कि महापंचायत में करीब 20 हजार लोग भाग ले रहे हैं।
उन्होने बताया कि इस महापंचायत में पूर्व मंत्री आफताब अहमद, छिरोलोत पाल के चौधरी एंव पूर्व मुख्य संसदीय सचिव जलेब खां, पूर्व सांसद खुरशीद अहमद, पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद, विधायक जाकिर हुसैन, विधायक रहीश खान, विधायक नसीम अहमद, पूर्व विधायक शहीदा खांन के अलावा उमला हजरात में मीलखेडा से मोलाना राशिद शेखुल हदीस, नूंह से मुफ्ति जाहिद, दाउदपुर अलवर से मुफ्ति अमजद, खरखडी से मोलाना हकीमुद्दीन, फिरोजपुर झिरका से मोलाना अतहर और मोलाना तालिब सहित काफी बडे-बडे उमेमाओं के अलावा सभी खाप, पाल और थांबाओं के चौधरी, पंच, सरपंच और नंबरदार भाग ले रहे हैं। उन्होने दावा किया कि यह एक ऐतिहासिक महापंचातय होगी। उन्होने बताया कि पंचायत में केवल दहेज का मुद्दा रखा गया है। दहेज के अलावा किसी और मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं होगी।