सोने में कीमतों में उछाल : चांदी में गिरावट

Font Size

30,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंचा सोना 

नई दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय हालत में तेजी से हुए बदलाव और शादियों के मौसम के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 25 रुपये के सुधार के साथ 30,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया जबकि चांदी का भाव 30 रुपये की गिरावट के साथ 43,850 रुपये प्रति किलो पर टिका।

सर्राफा व्यापारियों के अनुसार सोने में यह तेजी विदेशों में आर्थिक मजबूती के कारण आई है। इसके साथ साथ शादी विवाह के मौसम में बढती मांग से भी सोने की चमक बढ़ी गयी है।

 

खबर है कि सिंगापुर में सोना 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,253.10 डालर प्रति औंस हो गया। राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव 25-25 रुपये के सुधार के साथ क्रमश: 30,150 रुपये और 30,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। सोमवार को इनमें 50 रुपये की गिरावट आई थी।

 

हालांकि गिन्नी 24,500 रुपये प्रति आठ ग्राम के भाव पर स्थिर बनी रही। चांदी तैयार के भाव 30 रुपये टूट कर 43,850 रुपये और साप्ताहिक डिलीवरी 125 रुपये नरम हो 43,260 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। चांदी सिक्का (लिवाली) 74,000, (बिकवाली) 75,000 रुपये प्रति सैंकडा पर स्थिर रहा।

You cannot copy content of this page