Font Size
खुले में शौच करते पकडा, सजा के तौर पर लगवाई दंड बैठक
यूनुस अलवी
मेवात: पुन्हाना के तहसीलदार ने ओडीएफ टीम के साथ मंगलवार को उपमंडल के लेहरवाडी, बांधौली और सींहगलहेडी गावों में दौराकर खुले में शौच करने वाले वालों को पकडा और उनको कान पकडवाकर दंडबेठक लगाने कि सजा दी। तहसीलदार हरीश कालडा डीटीपी, पशुपालन विभाग, बीडीपीओ कार्यालय, गांव के पंच, सरपंच और ओडीएफ टीम के सदस्यो के साथ सुबेह साडे पांच से सात बजे तक तीन गावों का दौरा किया। तहसीलदार ओडीएफ टीम के कर्मचारियों को साथ लेकर सबसे पहले गांव लेहरवाडी गांव पहुंचे जहां उन्होने कई लोगों को खुले में शौच जाते हुऐ पकडा। इस मौके पर उन्होने कई लोगों को सजा के तौर पर दंडबेठक लगवाकर छोड दिया।
तहसीलदार हरीश कालडा ने बताया कि मेवात को 31 मार्च तक खुले में शौच मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। आम लोगों को खुले में शौच से जाने को रोकने और लोगों को घरों में शौचालय बनाने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। उनका कहना है कि गांव में इसके लिये सुबेह के समय दौरे किये जाते हैं अगर कोई आदमी खुले में शौच करता मिलता है तो ऐसे लोगों को एहसास कराने के उद्देश्य से दंड बेठक लगवाई जाती है।
तहसीलदार के दौरे में पशुलापन विभाग के एसडीओ, डीपीटी विभाग के साजिद अली, पटवारी जीतेंद्र, लोकन सिंह, बीडीपीओ पुन्हाना के कर्मचारी और संबंधित गावों के पंच, सरपंच और ओडीएफ टीम के सदस्य मौजूद थे।