नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2025-2026 के लिए संसद में बजट पेश करते हुए लगातार 8 वीं बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाया.मोदी सरकार के इस आम बजट में सभी वर्गों के लिए कुछ न कुछ ऐलान किया गया है. आम तौर पर बजट में आम लोग क्या सस्ती हुई और क्या महंगी हुई इस नजरिये से देखने की कोशिश करते हैं. इस बार भी वित्त मंत्री ने दवाइयों सहित कई अन्य सामान से कस्टम ड्यूटी हटाने और कम करने का ऐलान कर सस्ता कर लोगों को राहत दी है जबकि उद्योग जगत को भी सौगात दी है.
क्या-क्या हुआ सस्ता ?
36 कैंसर दवाएं.
मेडिकल उपकरण.
LED सस्ती होगी.
भारत में बने कपड़े.
मोबाइल फोन बैटरी
82 सामानों से सेस हटाया गया है.
लेदर जैकेट, जूते, बेल्ट, पर्स.ईवी वाहन.LCD, LED टीवी हैंडलूम कपड़े होंगे सस्ते .
सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर टैक्स से राहत दी है.
इससे बैटरी से चलने वाली कारें सस्ती हो सकती हैं.
चमड़ा और इससे बने उत्पादों पर टैक्स घटाई गई हैं, जिससे चीजें सस्ती होंगी.
फ्रोजन फिश , मोटर साइकिल की कीमत भी कम होंगी
जिंक स्कैप , कोबाल्ट पाऊडर भी सस्ते होंगे
EV लिथियम बैटरी , लीथियम आयन बैटरी की कीमतों में कमी आएगी
कैरियर ग्रेड इंटरनेट स्विच और सिंथेटिक फ्लेवरिंग एसेंस पर भी छूट का असर पड़ेगा
क्या क्या हुआ महंगा ?
इंटरेक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत किया गया.
बुने हुए कपड़े (निटेड फैब्रिक्स)
बच्चों और बड़ों से जुड़ी कुछ चीजों के महंगे होने का अनुमान है. बजट से एक दिन पहले पेश हुए आर्थिक सर्वेक्षण में अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड (यूपीएफ) की बढ़ती खपत पर चिंता जताई गई थी .
खाने-पीने की चीजें महंगी : स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिए गए
नमक, चीनी, कॉन्सन्ट्रेटेड फैट और आर्टिफिशियल एडिटिव्स पर जीएसटी अधिक लगाए जाने की चर्चा है.
FSSAI की सख्त लेवलिंग और जागरूकता अभियानों पर भी जोर दिया गया.
इसके स्थान पर स्थानीय और मौसमी फलों-सब्जियों की खपत बढ़ाने पर जोर दिया गया.