-राजकीय कन्या महाविद्यालय में दो बूथों पर 19 जनवरी को करवाया जाएगा मतदान
-वार्ड 39 में कुल 6 बूथ, गुरुग्राम के अलावा नारनौल, झज्जर, रेवाड़ी व दादरी में है एक-एक बूथ
गुरुग्राम, 15 जनवरी। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की गवर्निंग बॉडी के सदस्यों के चुनाव के लिए 19 जनवरी को होने वाले मतदान की प्रक्रिया के संदर्भ में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अजय कुमार ने वार्ड 39 में बनाए गए सभी 6 मतदान केंद्रों की ईवीएम मशीनों का रैंडेमाइजेशन किया। रैंडेमाइजेशन के अनुसार ही ईवीएम मशीन को बूथ पर सेटअप किया जाएगा।
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की गवर्निंग बॉडी के प्रदेश भर में 40 सदस्यों का चुनाव 19 जनवरी को किया जाएगा। इस चुनाव के लिए गुरुग्राम सहित नारनौल, चरखी दादरी, रेवाड़ी और झज्जर जिला को मिलाकर वार्ड नंबर 39 बनाया गया है। जहां से एक सदस्य को चुना जाएगा। जिसके लिए 6 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें से दो बूथ गुरुग्राम राजकीय कन्या महाविद्यालय परिसर में क्रमांक एक और एक-ए बनाए गए हैं। जहां गुरुग्राम जिला के 2364 सिख मतदाता 19 तारीख को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान कर सकेंगे। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वार्ड 39 के निर्वाचन अधिकारी तथा जीएमसीबीएल के संयुक्त सीईओ त्रिलोकचंद, सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं गुरुग्राम के नायब तहसीलदार सुरेंद्र भारद्वाज, डीआईओ विभु कपूर की उपस्थिति में उपायुञ्चत अजय कुमार ने 6 बूथों के लिए कंट्रोल यूनिट व बैलेट यूनिट सहित 12 ईवीएम मशीनों का रैंडेमाइजेशन किया। इनमें से 6 मशीनों को बूथ पर और 6 को रिजर्व में रखा जाएगा।