– निर्धारित प्रक्रिया के तहत पहले तीन दिन नहीं आया कोई नामांकन : त्रिलोक चन्द, रिटर्निंग अधिकारी
– कमेटी के वार्ड 39 गुरूग्राम के सदस्य के लिए होना है आम चुनाव, वार्ड मे गुरूग्राम, झज्जर, रेवाड़ी, चरखी दादरी एवं महेन्द्रगढ़ जिला शामिल
गुरूग्राम, 22 दिसम्बर। डीसी अजय कुमार ने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी वार्ड नं0 39 गुरूग्राम के सदस्य के लिए 19 जनवरी 2025 को आम चुनाव होना है। इस वार्ड मे गुरूग्राम, झज्जर, रेवाड़ी, चरखी दादरी एवं महेन्द्रगढ़ जिला शामिल है। नामांकन आमंत्रित करने के लिए अधिसूचना का प्रकाशन बुधवार, 18 दिसंबर को किया जा चुका है। निर्धारित प्रक्रिया के तहत 28 दिसंबर 2024 तक नामांकन भरे जाएंगे।
चुनाव से जुड़ी जानकारी देते हुए वार्ड 39 के रिटर्निंग अधिकारी
त्रिलोक चन्द जोकि जीएमसीबीएल के संयुक्त सीईओ भी हैं ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया में अभी तक कोई भी आवेदन नही मिले हैं। उन्होंने बताया कि जारी शेड्यूल के तहत नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी-कम सयुंक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुरूग्राम / सहायक रिर्टनिंग अधिकारी मेट्रो पोलिटन सिटी बस लिमिटिड नजदीक कादीपुर चौक सैक्टर-10 गुरूग्राम के कार्यालय में कमरा नम्बर 3, कोन्फेस हाल में अभ्यर्थी या (उसके किसी प्रस्थापक द्वारा) किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 11:00 बजे से सांय 03:00 बजे तक परिदत्त किए जा सकेगें। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन-पत्र की स्क्रूटनी प्रातः 11 बजे सयुंक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुरूग्राम मेट्रो पोलिटन सिटी बस लिमिटिड नजदीक कादीपुर चौक सैक्टर-10 गुरूग्राम के कार्यालय के मिटिंग हाल में की जाएगी।
रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि नामांकन के अंतिम तीथि के बाद
30 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच और छटंनी की जाएगी। इसी प्रकार रिटर्निंग अधिकारी के आदेश में संशोधन के लिए डीसी को आवेदन दायर करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 की है। डीसी द्वारा संशोधन आवेदन पर निर्णय 01 जनवरी 2025 को लिया जाएगा। वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन 01 जनवरी 2025 को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि
कोई भी उम्मीदवार 02 जनवरी 2025 तक उम्मीदवारी वापस ले सकते हैं और फिर उसी दिन चुनाव चिह्न दोपहर 03 बजे के बाद आवंटित किए जाएंगे। अगर आवश्यक हुआ तो 19 जनवरी 2025 को हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव सुबह 8 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक करवाए जाएंगे। मतदान पूरा होने के तुरंत बाद बूथ पर ही मतगणना करवा दी जाएगी।