प्रधानमंत्री की जॉर्जटाउन में गुयाना के राष्ट्रपति ने अगवानी की

Font Size

नई दिल्ली /जॉर्जटाउन :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुयाना की राजकीय यात्रा पर जॉर्जटाउन पहुंचे। श्री मोदी 20 से 21 नवंबर 2024 तक गुयाना की यात्रा पर रहेंगे। यह 56 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की गुयाना की पहली यात्रा है। एक विशेष सद्भावना के रूप में, हवाई अड्डे पर श्री मोदी के आगमन पर गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली और गुयाना के प्रधानमंत्री ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) मार्क एंथनी फिलिप्स ने गर्मजोशी से उनकी अगवानी की और फिर उनका औपचारिक स्वागत किया गया। इस स्वागत समारोह में गुयाना सरकार के एक दर्जन से अधिक कैबिनेट मंत्री भी उपस्थित थे।

होटल पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत गुयाना के राष्ट्रपति अली के साथ-साथ बारबाडोस के प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली और ग्रेनेडा के प्रधानमंत्री डिकॉन मिशेल ने किया। इसके अलावा, गुयाना के कई कैबिनेट मंत्रियों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री मोदी का भारतीय समुदाय और भारत-गुयाना प्रवासी समुदाय की ओर से जोरदार और भव्य स्वागत किया गया।

हवाई अड्डे से लेकर होटल में स्वागत के दौरान गुयाना सरकार का पूरा मंत्रिमंडल मौजूद था। भारत-गुयाना की घनिष्ठ मित्रता के प्रमाण के रूप में जॉर्जटाउन के मेयर ने प्रधानमंत्री मोदी को “जॉर्जटाउन शहर की चाबी” सौंपी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page