प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाइजीरिया में जबरदस्त स्वागत

Font Size

नई दिल्ली /आबूजा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  नाइजीरिया के दौरे पर शनिवार देर रात्री आबूजा पहुंचे . उनका जबरदस्त स्वागत नाइजीरिया की धरती पर किया गया. वहां की परंपरागत संस्कृति में उनके स्वागत में नाइजीरिया के लोग और नाइजीरिया में रहने वाले भारतीय मूल के लोग भी उमड़ पड़े.

उनके स्वागत के लिए नाइजीरिया में रहने वाले भारतीय मूल के लोग बड़ी संख्या में उनको देखने, उनसे मिलने और उनसे बातचीत करने को आतुर दिखे. पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के साथ काफी घुल मिलकर बातचीत की और अपने अभिवादन के लिए उनका धन्यवाद भी किया.

प्रधानमंत्री मोदी को देख भारतीय समुदाय उत्साहित दिखे. उनके स्वागत में उत्साह से लवरेज दिखे. सभी अलग-अलग प्रकार के गिफ्ट भी भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे रहे थे और प्रधानमंत्री उन्हें सहर्ष स्वीकार करते दिखे.

प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय समुदाय के उत्साह के प्रति बारंबार आभार व्यक्त किया. इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपनी भावना अपने उदगार व्यक्त किए हैं.

देर रात्रि में उनके आबुजा पहुंचने पर भी लोगों की भीड़ जबरदस्त उमड़ी. उन्हें देखने को, एक झलक उनकी पाने के लिए आतुर थे. अधिकतर भारतीय मूल के लोग सभी बूढ़े, बच्चे, युवा और महिला भारतीय परिधानों में मौजूद थे.

इससे पूर्व वर्ष 2007 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह नाइजीरिया गए थे और उसके बाद पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री नाइजीरिया पहुंचे हैं.  इसलिए यह स्वाभाविक था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत में नाइजीरिया के स्थानीय लोगों ने और नाइजीरिया में रहने वाले  भारतीय मूल के लोगों ने पलक पंवारे बिछा दिए .

नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू ने पीएम मोदी का स्वागत किया. नाइजीरिया के राष्ट्रपति विला में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वहां भारतीय राष्ट्रगान जन गण मन की प्रस्तुति हुई. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परंपरागत स्वागत के लिए यहां खास तैयारी की गई थी. पीएम मोदी ने परम्परा के अनुसार नाइजीरिया की सेना की ओर से आयोजित गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया.

दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री के रूप में नाइजीरिया जैसे विश्व में छोटे और राजनीतिक व आर्थिक दृष्टि उपेक्षित देश का दौरा करना अपने आप में उस देश के लिए ऐतिहासिक घटना है. नाइजीरिया के छात्र बड़ी संख्या में भारत सरकार की ओर से दी जा रही स्कॉलरशिप योजना के तहत भारत के विभिन्न विश्वविद्यालय में भी अध्ययन करने आते हैं.

गुटनिरपेक्ष देश का नेतृत्व करने के कारण भारत और नाइजीरिया का संबंध बहुत प्रगाढ़ रहा है जिसका नजारा प्रधानमंत्री के इस दौरे के दौरान नाइजीरिया के राष्ट्रपति और उनके पूरे प्रशासनिक अमले की ओर से उनके स्वागत में बिछाए गए लाल कारपेट से पता चलता है.

खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नाइजीरिया के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित वहां के राष्ट्रपति बोला अहमद टिनुबू करेंगे. इसके साथ ही द्विपक्षीय संबंधों को नया आयाम देने के लिए दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच बीच वार्ता होगी और कई अहम समझौते भी होने के आसार हैं.

 

 

Leave a Reply

You cannot copy content of this page