नई दिल्ली : भाजपा ने आज कांग्रेस पार्ट्री के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के एक बयान को लेकर हमला बोला . भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी ने अपने अध्यक्ष के द्वारा पहली बार स्वीकार किया है कि कांग्रेस के द्वारा 70 साल तक देश में जो होता रहा है, वो जनता की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास था। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे साहब को बहुत ज्ञान आ गया है और उस ज्ञान में उन्होंने बहुत महत्वपूर्ण चीजों को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा है कि वही गारंटी announce कीजिए, जिसके लिए बजट हो।
भाजपा नेता ने पत्रकार वार्ता में कहा कि इसे सुनकर मन में सवाल आया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जो गुणी चिंतन दिया है, उसका पहला पाठ अपने नेता राहुल गांधी को पढ़ाया है कि नहीं । उन्होंने कहा कि इससे बड़े गंभीर सवाल मन में उठते हैं। भारत की राजनीति में राहुल गांधी जी नया शब्द लाए हैं, खट खटा खट… क्योंकि ये जो कई चुनाव से खट खटा खट चल रहा था, उसका क्या होगा ? राहुल गांधी घोषणा करने में माहिर हैं।
रवि शंकर प्रसाद ने यह कहते हुए याद दिलाया कि राहुल गांधी ने हिमाचल में क्या क्या घोषणाएं की थीं और आज ये स्थिति है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री , मंत्री और विधायकों से कह रहे हैं कि वेतन लेना बंद करो। टॉयलेट पर टैक्स लगा दिया गया जब विरोध हुआ तो वापस लिया .
उन्होंने सवाल किया कि क्या खड़गे साहब माफी मांगेंगे जो तेलांगना, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में हो रहा है? जिस प्रकार से तथाकथित इंडी अलायंस के लोग महाराष्ट्र में और झारखंड में अंबार लगाने का प्रयास कर रहे हैं, ये भी जनता की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास है।
भाजपा नेता ने तेलांगना और कर्णाटक का भी जिक्र करते हुए वहां विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी की ओर से की गई घोषणाओं के लिए तीव्र आलोचना की .
पत्रकारों के सवाल पर उनका कहना था कि भाजपा का ट्रेक रिकॉर्ड कांग्रेस से बेहतर है. पीएम नरेंद्र मोदी ने किसना सम्मान निधि , 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज, डिजिटल इंडिया, मुद्रा योजना जैसी घोषणाएं की तो उसे लागू किया . इसका लाभ लोगों को मिल रहा है और देश में गरीबों की संख्या कम हुई है यह रिपोर्ट बताती है.
उन्होंने कहा कि श्री खड्गे जो केन्द्रीय मंत्री व राज्यों में भी मंत्री रह चुके हैं को राहुल गांधी को पाठ पढ़ाना चाहिए . उन्होंने कहा कहा कि उन्हें देश से लोगों की आँखों में धूल झोंकने के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए क्योंकी उनकी पार्टी आब तक पूरा नहीं की जाने वाली घोषणाएं करती रही है .