चरखी दादरी : जन सेवा संस्थान रोहतक एवं शाखा चरखी दादरी द्वारा चम्पापुरी ,चरखी दादरी में 24 मार्च रविवार को अनाथ आश्रम व वृद्ध आश्रम के नए भवन के निर्माण हेतु शिलान्यास किया जाएगा । जन सेवा संस्थान के संचालक परम चैतन्य स्वामी परमानंद महाराज ने बताया कि इस आश्रम में 150 आश्रितों के रहने की व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम की मुख्य अतिधि सुनीता गुप्ता होंगी । कार्यक्रम की अध्यक्षता सेठ महाबीर प्रसाद गुप्ता करेंगे । अर्जुन मित्तल अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना व सुंदरकांड पाठ से होगा। तद उपरांत मंत्रोच्चार व हवन यज्ञ के साथ भूमि पूजन होगा। स्वामी परमानंद जी व साधुजनों के सानिध्य में अतिथियों द्वारा नये भवन के लिए शिलान्यास किया जायेगा। भोजन प्रशाद उपरांत कार्यक्रम समापन होगा।
जन सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर डॉ स्वामी परमानंद जी महाराज ने बताया कि संस्थान के द्धारा इस समय 8 अनाथ व वृद्धाश्रम चलाए जा रहे हैं । जिनमें 900 के लगभग बेसहारा स्त्री पुरुष निवास कर रहे हैं । भोजन, वस्त्र, निवास, इलाज इत्यादि सभी सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जाती हैं ।
स्वामी जी ने बताया कि पिछले 6 वर्षों से चरखी दादरी में अनाथ आश्रम का संचालन श्री कृष्ण गौशाला में चल रहा है । शाखा द्वारा सिविल हॉस्पिटल में दोनों समय भंडारा भी चलाया जा रहा है इस कार्य मे श्री बलराम गुप्ता, श्री जगदीश आदमपुरिया व श्री शिव कुमार का विशेष सहयोग रहा है ।
अपना भवन बनने के बाद जन सेवा संस्थान रोहतक की चरखी दादरी शाखा का विधिवत रूप से गठन किया जाएगा । इन दोनों सेवाओं के साथ साथ अन्य सेवा प्रवृतियां जैसे रक्तदान शिविर,नेत्र आपरेशन व जांच शिविर, गरीब कन्याओ की शादी, वस्त्र वितरण आदि शरू की जाएंगी । श्री रवि गर्ग बधवानिया व श्री देवेंद्र डबास जी ने अनाथ आश्रम में एक एक कमरा बनवाने के लिए स्वीकृति दी है । 5 बैड के कमरे की लागत 2.5 लाख रु व 10 बैड के कमरे की लागत 5 लाख रु है ।