स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से उपभोक्ताओं को  बेहतर आपूर्ति मिलेगी : पीसी मीणा

Font Size

बेस्ट के नेटवर्क का अध्ययन किया

गुरुग्राम 20 मार्च । दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक पीसी मीणा ने आज स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ बिजली उपभोक्ताओं को दी जाने वाली स्मार्ट सुविधाओं और बाधा रहित बिजली आपूर्ति के बारे में जानकारी ली।


दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यकारी अभियंता विनोद पुनिया, राहुल सांगवान और विक्रांत सांगवान ने गत सप्ताह मुंबई की बृहन मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) कंपनी को विजिट किया। उन्होंने बेस्ट द्वारा उपभोक्ताओं को दी जा रही बाधा रहित, गुणवत्ता पूर्वक विश्वसनीय बिजली आपूर्ति की जानकारी ली। इस अध्ययन के दौरान 24 घंटे बिना रुकावट की बिजली आपूर्ति तथा उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं का जायजा लिया। इस अध्ययन यात्रा के दौरान उन्होंने बेस्ट के जनरल पैरामीटर्स, नेटवर्क पैरामीटर्स, रिंग डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क, सिंगल लाइन डायग्राम ऑफ डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क, एचटी नेटवर्क, एलटी नेटवर्क का अध्ययन किया।


बेस्ट के अधिकारियों ने नेटवर्क के अनुभव सांझा किए और निरंतर रखरखाव में किए जाने वाले कार्यों का अध्ययन किया। बिजली आपूर्ति के बीच में आने वाली बाधाओं और शिकायतों तथा उनके समाधान का भी जायजा लिया। उपभोक्ताओं को दी जाने वाली अन्य स्मार्ट सुविधाओं की भी जानकारी प्राप्त करते हुए उन्होंने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में किये जाने वाले सुधारों से भी अवगत करवाया।


इस बैठक में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के मुख्य अभियन्ता वी के अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता एमएल रोहिल्ला, कार्यकारी अभियंता विनोद पुनिया, राहुल सांगवान एवं विक्रांत सांगवान आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page