लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान, 7 फेज में होंगे चुनाव,19 अप्रेल से मतदान शुरू,  4 जून को होगी मतगणना

Font Size

सुभाष चौधरी/The Public Worod

नई दिल्ली । चुनाव आयोग ने आज देश में लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया इसके साथ ही देश के चार राज्यों सिक्किम उड़ीसा अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने की भी घोषणा की जबकि 11 राज्यों में खाली हुए 26 विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव की तारीखों की भी जानकारी दी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पत्रकार वार्ता में बताया कि लोकसभा की कुल 543 सीटों पर 7 फेज में मतदान कराए जाएंगे। प्रथम फेज का मतदान 19 अप्रैल को कराया जाएगा जबकि सातवें फेज का मतदान 1 जून को कराया जाएगा।लोकसभा चुनाव विधानसभा चुनाव और विधानसभा के उपचुनाव की मतगणना 4 जून 2024 को कराई जाएगी।

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान, 7 फेज में होंगे चुनाव,19 अप्रेल से मतदान शुरू,  4 जून को होगी मतगणना 2

निर्वाचन आयोग में आयोजित पत्रकार वार्ता में देश की मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि लोकसभा की 543 सीटों में से 84 लोकसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए जबकि 47 लोकसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। लोकसभा की सभी सीटों पर 7 फेज में चुनाव कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम फेज के लिए नोटिफिकेशन 20 मार्च को जारी किया जाएगा जबकि मतदान 19 अप्रैल को कराया जाएगा प्रथम फेज में 22 राज्यों के 102 लोकसभा क्षेत्र में मतदान करवाएं जाएंगे।

राजीव कुमार ने बताया कि चुनाव के दूसरे फेज में नोटिफिकेशन 28 मार्च को जारी किया जाएगा जबकि 26 अप्रैल को यहां मतदान कराए जाएंगे इस पेज में कुल 89 लोकसभा क्षेत्र में मतदान कराए जाएंगे।

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान, 7 फेज में होंगे चुनाव,19 अप्रेल से मतदान शुरू,  4 जून को होगी मतगणना 3

उनके अनुसार तीसरे फेस के लिए 12 अप्रैल 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा जबकि मतदान की तारीख 7 में निर्धारित की गई है इस फेज में एक दर्जन से अधिक राज्यों में 94 लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान कराए जाएंगे।

लोकसभा चुनाव के चौथे फेज में कल 96 लोकसभा क्षेत्र में मतदान कराए जाएंगे इसके लिए 18 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और मतदान 13 में को कराया जाएगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि पांचवें पेज के लिए 26 अप्रैल 2024 को नोटिफिकेशन जारी किए जाएंगे जबकि चुनाव 20 में को कराया जाएगा इस पेज में 49 लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान होंगे।

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान, 7 फेज में होंगे चुनाव,19 अप्रेल से मतदान शुरू,  4 जून को होगी मतगणना 4

छठे फेज में कल 57 लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान कराए जाएंगे जिनके लिए नोटिफिकेशन 29 अप्रैल को जारी किया जाएगा और मतदान के लिए 25 में की तिथि निर्धारित की गई है। इस पेज में उत्तर प्रदेश बिहार पश्चिम बंगाल उड़ीसा और कुछ उत्तर पूर्व की राज्यों की सीटें शामिल है।

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम फेज में कल 57 लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान कारण निर्धारित किया गया है इसके लिए 7 में 2024 को नोटिफिकेशन जारी किए जाएंगे और मतदान की तारीख 1 जून निर्धारित की गई है। इस पेज में पंजाब हरियाणा पश्चिम बंगाल और उड़ीसा जैसी राज्यों में लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान कराए जाएंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव में 238 लोकसभा क्षेत्र के लिए 80 लख रुपए चुनाव खर्च की सीमन निर्धारित की गई है जबकि बाकी बची सीटों के लिए 90 लख रुपए खर्च करने की सीमा निर्धारित की गई है।

You cannot copy content of this page