-कुल 2407 मतदानन केंद्र बनाए गए-उपायुक्त निशांत कुमार यादव
-989 शहरी व 1418 ग्रामीण पोलिंग बूथ हैं गुरूग्राम लोकसभा क्षेत्र में
गुरुग्राम, 15 मार्च। गुरुग्राम लोकसभा चुनाव में गुरूग्राम, रेवाड़ी और मेवात क्षेत्र के 24 लाख 94 हजार 44 मतदाता मतदान करेंगे। नए वोटर वोट बनवाते हैं तो इस संख्या में कुछ और इजाफा हो सकता है।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से पूरी तैयारियां की जा रही है। गुरूग्राम लोकसभा क्षेत्र में गुरूग्राम, रेवाड़ी और मेवात क्षेत्र की नौ विधानसभा सीटें शामिल हैं, जिनमें बावल, रेवाड़ी, पटौदी, बादशाहपुर, गुरूग्राम, सोहना, नूंह, फिरोजपुर झिरका व पुन्हाना हलका आते हैं। उन्होंने बताया कि बावल विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 24 हजार 458, रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 46 हजार 801, पटौदी विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 45 हजार 787, बादशाहपुर हलके में चार लाख 62 हजार 765, गुरूग्राम विधानसभा क्षेत्र में चार लाख 5 हजार 814 व सोहना विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 70 हजार 259 मतदाता हैं। इसके अलावा नूंह विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 310, फिरोजपुर झिरका में दो लाख 38 हजार 807 एवं पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 99 हजार 43 वोटर हैं।
निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिला में कुल 24 लाख 94 हजार 44 मतदाता हैं, जो कि लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे। मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए लोकसभा क्षेत्र में कुल 2407 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 989 पोलिंग बूथ शहरी क्षेत्र में और 1418 बूथ ग्रामीण क्षेत्र में स्थित हैं। इनमें 1500 से अधिक वोटर वाले मतदान केंद्रों पर सहायक मतदान केंद्र भी बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बावल विधानसभा क्षेत्र में दस बूथ शहरी क्षेत्र में और 247 बूथ ग्रामीण इलाके के हैं। यहां कुल 257 पोलिंग बूथ हैं। रेवाड़ी विधानसभा सीट पर 117 शहरी व 133 ग्रामीण पोलिंग बूथ सहित कुल 250 मतदान केंद्र हैं। पटौदी में 26 शहरी व 221 ग्रामीण बूथ समेत कुल 247, बादशाहपुर में 379 शहरी व 49 ग्रामीण पोलिंग बूथ सहित 428 व गुरूग्राम में सभी 351 शहरी पोलिंग बूथ हैं। सोहना में 59 शहरी व 185 ग्रामीण पोलिंग बूथ सहित 244, नूंह में 11 शहरी व 182 ग्रामीण पोलिंग बूथ समेत कुल 193, फिरोजपुर झिरका में 20 शहरी व 222 ग्रामीण मतदान केंद्र सहित कुल 242 तथा पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में 16 शहरी व 179 ग्रामीण पोलिंग बूथ सहित कुल 195 मतदान केंद्र हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद केवल 18 साल या इससे अधिक आयु के नागरिक अपना नया वोट बनवा सकते हैं। इसके बाद मतदाता पहचान पत्र में अशुद्घि दूर करने या वोट कटवाने या दूसरे बूथ पर स्थानांतरित करवाने का कार्य नहीं किया जाएगा। नया वोट बनवाने के लिए वोटर्स.ईसीआई.जीओवी.इन वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है या निर्वाचन विभाग का फार्म संख्या 6 को भरकर कर ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है।