भारतीय स्टेट बैंक के लाभुकों ने किया सड़क जाम

Font Size

आठ दिनों से बैंक से नहीं मिल पा रहे हैं लोगों को पैसे 

नीरज कुमार 

पताही :  पताही प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक के आक्रोश इट खाता धारको ने सप्ताह से पैसे नही मिलने य
ते देख आक्रोशित होगऐ तथा पताही ढाका मुख पथ को तकरिवन तिन घंटों तक सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन किया,हला कि सुचना पर पहुचे दरागो आर बि पान्डेय के समझाने बुझाने पर तिन घन्टे बाद लोग मान गये। ओर जाम हटा लिय,हला की इस जाम से लोगो को काफी कठनाई होरही थी ।बताया जाता है कि नोट बंदी के बाद से लगातार प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बैंकों में पैसे की आभाव देखा जा रहा है.

इसको  लेकर लोगो को अपनी समस्याओं से दो-चार होना पड रहे हैं। हालांकि मुल्य समय बैंकों मे सीमित राशि मिलना भी कारण है। इन दिनो एक सप्ताह से भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण बैंक ,पताही सेन्टल बैंक, के विभिन्न शाखाओं सहीद ATM में भी पैसों का घोर किला देखा जा रहा है ।से में पैसों का घोर अभाव को लेकर लोग आक्रोशित हो अब सड़क पर उतरने लगे हैं ।हालांकि इस संबंध में शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर दीपक कुमार ठाकुर ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक द्वारा पैसे जो उपलब्ध हो रहे हैं ,वह लोगों को दिए जा रहे हैं.

मुख्य समस्या जो पैसे की निकासी कर ले रहे हैं ,वे लोग बैंकों में अपनी राशि जमा नहीं कर पा रहे हैं ।कारण यह भी देखा जा रहा है । कि पैसे निकासी का लिमिटेशन निरधारीत है, आक्रोशित खाते धारक शुभागो देवी ,विष्णो देवी ,रेनू देवी, शत्रुधन रावत, झालो देवी, ओम प्रकाश सिंह ,बसंत कुमार, राजवंशी देवी ,मोतीलाल, सचंदन कुमार ,प्रमोद बैठा ,आदि लोगों ने बताया कि नोट बंदी के बाद से ही भारतीय स्टेट बैंक पताही की शाखा में पैसों का घोर किल्लत है साथ ही एक atm भी है जिसमें पैसा नहीं डाला जाता है।

You cannot copy content of this page