शराब व्यापारी की हत्या करवाने वाले चार गिरफतार

Font Size

आर एस चौहान 

गुरुग्राम : अपराध शाखा सैक्टर-46, गुरूग्राम की पुलिस टीम ने दिनांक 24.01.2017 को शराब व्यापारी मनीष उर्फ पप्पू की हत्या के मामले में वांछित सोनू उर्फ काला उर्फ दिनेश पुत्र आजाद निवासी गांव मोखरा थाना महम जिला रोहतक व उसके तीन साथी दीपक पुत्र धर्मबीर निवासी गांव कन्साला जिला रोहतक, मोनू उर्फ पोप पुत्र जयकिशन निवासी गांव कन्साला जिला रोहतक, रविकांत उर्फ विक्की उर्फ पव्वा पुत्र रामफल निवासी गाडौली खुर्द गुरूग्राम को मु.न. 1082 दिनांक 18.10.2016 धारा 148, 149, 302, 307, 120बी भा.द.स व 25.54.59 A.Act थाना शहर, गुरूग्राम में गिरफतार किया गया।

आरोपीयान सोनू उर्फ दिनेश, दीपक उर्फ दीपू, रविकांत उर्फ विक्की उर्फ पव्वा व मोनू उर्फ पोप उपरोक्त को रोहतक से दिनांक 24.01.2017 को प्रोडक्सन वारंट पर पेश अदालत किया जाकर पुलिस रिमांड हासिल किया गया। दौराने पुलिस रिमांड आरोपी दिनेश उर्फ सोनू से वारदात में प्रयोग की गई एक रिवाल्वर, जिंदा रोंद को बरामद किया गया। आरोपी दीपक उर्फ दीपू उपरोक्त के ब्यान के अनुसार वारदात में आरोपी दीपक उर्फ दीपू द्वारा प्रयोग की गई मोटर साईकिल बरामद की गई।

दिनांक 17.10.2016 की रात को शराब व्यापारी मनीष उर्फ पप्पू की न्यू कालोनी मोड पुराने रेलवे रोड गुरूग्राम पर स्थित ठेका शराब के मामले में कई नामालूम हथियारबंद बदमाशों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी जिस सम्बंध में उपरोक्त मुकदमा अंकित हुआ। इस केस की तफतीश अपराध शाखा सैक्टर-46, गुरूग्राम पुलिस को सोंपी गई। यह हत्या गैंगवार में हुई थी। मृतक मनीष का भाई बिन्द्र गुर्जर एक गैंगस्टर है जो जेल में बंद है। तफतीश के दौरान गुप्त सूचनाओं से पता चला कि इस हत्याकांड में संदीप गाडौली गैंग ने किया है। इस आधार पर मुकदमा मे अब तक 10 आरोपी ब्रहमप्रकाश उर्फ मास्टर, लव, जयवीर, सोनू उर्फ दिनेश, दीपक उर्फ दीपू, रविकांत उर्फ विक्की उर्फ पव्वा, मोनू उर्फ पोप, रवि व कुलदीप को गिरफतार किया जा चुका है। उनसे वारदात में प्रयोग किए गए हथियार बरामद किए जा चुके है। अन्य आरोपियान की गिरफतारी अभी बकाया है। गिरफतार किये गए सभी आरोपी भोंडसी जेल में बंद है तथा अन्य की तलाश जारी है। 

You cannot copy content of this page