गुरुग्राम जिला में आमजन को आपदा से निपटने के तरीके सिखा रही एनडीआरएफ की टीमें

Font Size

  • 14 सितंबर को नया गांव स्थित आईओसीएल परिसर में होगी मॉक एक्सरसाइज

गुरुग्राम, 11 सितंबर। बाढ़, भूकम्प, आगजनी सहित अन्य किसी प्रकार की आपदा की स्थिति में आम नागरिक स्वयं का बचाव करते हुए अन्य लोगों को कैसे सुरिक्षत रखें। इसी उद्देश्य के साथ जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चैयरमेन एवं डीसी निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में एनडीआरएफ की टीमें 15 सितंबर तक जिला के शिक्षण संस्थान, ग्रामीण क्षेत्रों व बड़े उद्योग में काम करने वाले कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन के गुर सिखा रही है। जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन के लिए जिला राजस्व अधिकारी मनबीर सांगवान को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

जागरूकता अभियान की जानकारी देते हुए सिविल डिफेंस गुरुग्राम से मोहित शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के तत्वाधान में एनडीआरएफ की टीम द्वारा जिला में 04 सितंबर से इस अभियान की शुरुआत की गई थी। अभियान के तहत प्रतिदिन जिला में विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।15 सितम्बर तक चलने वाले जागरूकता कार्यक्रम के अनुसार आगामी क्रम में 12 सितंबरbको प्रातः 10 बजे बीडीपीओ कार्यालय फर्रूखनगर, प्रातः 11 बजे सुजुकी मोटर साईकिल खेड़की दौला प्लांट व मारुति इंडस्ट्रियल एरिया में मुंजाल शोवा में दोपहर 2 बजे।

इसी प्रकार 13 सितंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पटौदी में प्रातः 9.30 बजे, आईएमटी स्थित एजी इंडस्ट्री में प्रातः 11 बजे व दोपहर 2 बजे सोना स्टीयरिंग, 14 सितंबर को प्रातः 9.30 बजे नया गांव स्थित आईओसीएल परिसर में मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया जाएगा। अंतिम दिन 15 सितंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथुपुर में प्रातः 9.30 बजे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

You cannot copy content of this page