जी-20 शिखर सम्मेलन की चौथी शेरपा बैठक आज से, सभी तैयारियां पूरी

Font Size

– आईटीसी ग्रैंड भारत में 3 से सात सितंबर तक आयोजित होगी चौथी शेरपा बैठक
– भारत की ‘अतिथि देवो भव:’ की समृद्ध परंपरा के अनुरूप सिरहौल बॉर्डर से आयोजन स्थल तक रूट पर हरियाणा सरकार ने की विशेष तैयारियां
– चौथी शेरपा बैठक को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, आयोजन स्थल पर डाक्यूमेंट्री से दिखाई जाएंगी हरियाणा सरकार की उपलब्धियां
– चौथी शेरपा बैठक में भागीदारी करने वाले मेहमानों के सम्मान में करेगी हरियाणा सरकार का रात्रिभोज चार सितंबर को

गुरूग्राम । जी-20 शिखर सम्मेलन के अंतर्गत जिला नूंह में आयोजित होने वाली चौथी शेरपा बैठक का शुभारंभ रविवार को होगा। यह शेरपा बैठक नूंह जिला में तावडू के नजदीक स्थित आईटीसी ग्रैंड भारत में 3 से 7 सितंबर तक आयोजित होगी। आयोजन स्थल की कनेक्टिविटी गुरूग्राम से अच्छी होने के कारण सभी तैयारियां शनिवार को पूरी कर ली गई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमा पर सिरहौल बॉर्डर से लेकर खेडक़ी दौला टोल प्लाजा, रामपुरा फ्लाइओवर से आयोजन स्थल तक के रूट पर हरियाणा सरकार की ओर से विशेष सजावट की गई है। वहीं भगवान श्री कृष्ण के विराट स्वरूप को भी आयोजन स्थल पर प्रदर्शित किया गया है। खेडक़ी दौला टोल प्लाजा पर भी जी-20 बैठक के लिए दोनों ओर दो-दो लाइन निर्धारित की गई है।

डीसी निशांत कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस उच्च स्तरीय बैठक में जी-20 शिखर सम्मेलन के सदस्य देशों के अलावा आमंत्रित देशों के शेरपा तथा अन्य डेलीगेट्स भाग लेंगे। हरियाणा अपनी ‘अतिथि देवो भव:’ की समृद्ध परंपरा के अनुरूप विदेशी मेहमानों के स्वागत तथा रहन-सहन के प्रबंध करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहा है। हरियाणा सरकार चौथी शेरपा बैठक के सफल आयोजन में भरपूर सहयोग दे रही है। उन्होंने बताया कि इस बैठक के लिए मुख्य रूप से सडक़ सुधारीकरण कार्य, स्वच्छता, स्ट्रीट लाईट, सुरक्षा, मेहमानों के आवागमन आदि को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए है। बैठक के प्रतिभागियों की सुविधा के लिए उनके साथ 23 लायजन ऑफिसर भी लगाए गए है, जिनमें 19 एचसीएस तथा 4 आईएएस स्तर के अधिकारी शामिल हैं। इस बैठक के लिए इन अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है।

डीसी ने बताया गया कि चौथी शेरपा बैठक के दौरान 4 सितंबर को सभी प्रतिभागी अतिथियों को हरियाणा सरकार की तरफ से रात्रिभोज दिया जाएगा। इसमें हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय तथा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल भी भागीदारी करेंगे। इस दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति विदेश मंत्रालय की टीम द्वारा दी जाएगी। हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से अतिथियों को रूबरू करवाने के लिए प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा 5 सितंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे और 6 सितंबर को फिर से विदेश मंत्रालय की टीम द्वारा क्लचरल नाईट का आयोजन किया जाएगा। आयोजन स्थल पर 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए एडवांस लाइफ सपोर्ट सुविधा से युक्त 5 एंबुलेंस भी आयोजन स्थल आईटीसी ग्रैंड भारत पर तैनात रहेंगी।

प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत से अतिथियों को करवाया जाएगा रूबरू

उन्होंने बताया कि चौथी शेरपा बैठक को लेकर आयोजन स्थल के अंदर और पूरे रूट पर ब्रांडिंग का विशेष कार्य भी किया गया है। अतिथियों के समक्ष हरियाणा प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत करने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। 5 सितंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश की परंपरा और संस्कृति को अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोजन स्थल पर एक स्टॉल भी लगाया जाएगा जिसमें हरियाणा सरकार

You cannot copy content of this page