05 सितंबर को गुरुग्राम पहुँच रही साइक्लोथॉन के लिए जिलावासी कराएं पंजीकरण : डीसी

Font Size

– पंजीकृत की रहेगी साइक्लोथॉन में अग्रणी भागीदारी, मिलेगा ई-प्रमाण पत्र

– 1 सितंबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल से रवाना की है साइक्लोथॉन, 25 सितंबर को यमुनानगर में होगा समापन

गुरुग्राम, 03 सितंबर। हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम की श्रृंखला में भारत के अमृतकाल में नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत आयोजित साइक्लोथॉन के लिए इच्छुक व्यक्ति uday.haryana.gov.in/AntiDrug_Cyclothon पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के आधार पर ही साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ई प्रमाण पत्र भी मिलेगा।

डीसी निशांत कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से नशा मुक्त हरियाणा अभियान में गुरुग्राम जिला साइक्लोथॉन के माध्यम से सकारात्मक जिम्मेदारी निभाएगा और आगामी 05 सितंबर को गुरुग्राम जिला में पहुंचने वाले साइक्लोथॉन में उत्साहपूर्वक जिलावासी साइकिलिंग करते हुए नशा मुक्त हरियाणा का संदेश जन-जन तक पहुंचाएंगे। डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में 1 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक नशा मुक्त हरियाणा अभियान की शुरुआत की गयी है। इस अभियान के तहत प्रदेश के सभी जिलों को कवर किया जा रहा है और लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए साइक्लोथॉन अर्थात साईकिल रैली के साथ-साथ एक्टिविटी कलैण्डर के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां भी आयोजित की जा रही हैं। पहली सितंबर को करनाल से शुरू की गई यह यात्रा पानीपत, सोनीपत, रोहतक व झज्जर जिला में नशा मुक्ति का सार्थक संदेश देने के बाद मंगलवार 5 सितंबर को गुरुग्राम में प्रवेश करेगी। जिला में यात्रा के भव्य स्वागत के लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

डीसी ने बताया कि गुरुग्राम जिला में साइक्लोथॉन रैली रेवाड़ी जिला के पाल्हावास होते हुए पांच सितंबर को दाखिल होगी। यह रैली जाटोली, पटौदी मंडी, फरुखनगर, सुल्तानपुर, धनकोट होते हुए गुरुग्राम शहर में प्रवेश करेगी। अगले दिन 6 सितंबर की सुबह सोहना रोड होते हुए फरीदाबाद जिला में दाखिल होगी। इस रैली के साथ जिला से भी बड़ी संख्या में साइक्लिस्ट शामिल होंगे।वहीं पांच सितंबर की शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। साईकिल रैली का समापन 25 सितंबर को यमुनानगर में होगा।

You cannot copy content of this page